ETV Bharat / state

Dumka News: 255 सीसीटीवी कैमरे की मदद से दुमका की होगी निगहबानी, विधायक बसंत सोरेन ने किया उद्घाटन - दुमका परिसदन में बने 32 कमरों का भी उद्घाटन

उपराजधानी दुमका में सीसीटीवी कैमरे की मदद से शहर की निगरानी की जाएगी. विधायक बसंत सोरेन ने सोमवार को शहर को विभिन्न स्थानों पर स्थापति सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम से उद्घाटन किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-May-2023/jh-dum-01-cctv-10033_15052023160535_1505f_1684146935_468.jpg
Inauguration Of CCTV Cameras Installed In Dumka
author img

By

Published : May 15, 2023, 8:25 PM IST

दुमका: जिले में पिछले कुछ महीनों से दुमका में सड़क लूट, छिनतई जैसी वारदातें बढ़ गई थी. पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधियों को चिन्हित करना काफी मुश्किल हो रहा था. इसे देखते हुए पूरे शहर में दो करोड़, 40 लाख की लागत से 255 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसका उद्घाटन सोमवार को स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने किया. इस अवसर पर दुमका एसपी अंबर लकड़ा भी मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-Dumka News: कृषि मंत्री ने किया शिवगंगा सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास, कर्नाटक जीत पर जताई खुशी

टेक्निकल टीम कंट्रोल रूम से शहर पर रखेगी नजरः कंट्रोल रूम से टेक्निकल टीम शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के इनपुट पर नजर रखेगी. यह कंट्रोल रूम 24 x7 काम करेगा. दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि काफी दिनों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से निश्चित रूप से सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

जल्द ही अस्पतालों, थानों और सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे सीसीटीवीः वहीं इस अवसर पर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इन सभी कैमरों के मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग के लिए टेक्निकल विभाग के पदाधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह तो बाहरी हिस्सों के सुरक्षा के लिए है. इसके अलावा कुछ ही दिनों में अस्पतालों, थानों और अन्य सरकारी भवनों के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि वहां की गतिविधियां भी नजर रखी जा सके और आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके.

विधायक ने कई अन्य विकास योजनाओं का किया उद्घाटन: विधायक बसंत सोरेन ने सीसीटीवी कैमरे के उद्घाटन के अलावा कई अन्य विकास की योजनाओं की शुरुआत की. जिसमें चिल्ड्रन पार्क, सिदो कान्हू शौर्य स्मारक पार्क, कुरुआ सृष्टि पार्क का भी उद्घाटन किया. साथ ही पुराने बस पड़ाव में एक करोड़ की लागत से बने स्विमिंग पुल को भी चालू कराया. इसके साथ ही दुमका परिसदन में बने 32 कमरों का भी उद्घाटन किया गया, ताकि आने वाले लोगों को काफी कम राशि में आवासन की सुविधा मिल सके. इसके साथ ही हवाई अड्डा रोड में अवस्थित दो सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य का भी शिलान्यास किया गया.

दुमका: जिले में पिछले कुछ महीनों से दुमका में सड़क लूट, छिनतई जैसी वारदातें बढ़ गई थी. पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधियों को चिन्हित करना काफी मुश्किल हो रहा था. इसे देखते हुए पूरे शहर में दो करोड़, 40 लाख की लागत से 255 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसका उद्घाटन सोमवार को स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने किया. इस अवसर पर दुमका एसपी अंबर लकड़ा भी मौजूद थे.

ये भी पढे़ं-Dumka News: कृषि मंत्री ने किया शिवगंगा सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास, कर्नाटक जीत पर जताई खुशी

टेक्निकल टीम कंट्रोल रूम से शहर पर रखेगी नजरः कंट्रोल रूम से टेक्निकल टीम शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के इनपुट पर नजर रखेगी. यह कंट्रोल रूम 24 x7 काम करेगा. दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि काफी दिनों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से निश्चित रूप से सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

जल्द ही अस्पतालों, थानों और सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे सीसीटीवीः वहीं इस अवसर पर दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि इन सभी कैमरों के मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग के लिए टेक्निकल विभाग के पदाधिकारी और कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह तो बाहरी हिस्सों के सुरक्षा के लिए है. इसके अलावा कुछ ही दिनों में अस्पतालों, थानों और अन्य सरकारी भवनों के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि वहां की गतिविधियां भी नजर रखी जा सके और आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके.

विधायक ने कई अन्य विकास योजनाओं का किया उद्घाटन: विधायक बसंत सोरेन ने सीसीटीवी कैमरे के उद्घाटन के अलावा कई अन्य विकास की योजनाओं की शुरुआत की. जिसमें चिल्ड्रन पार्क, सिदो कान्हू शौर्य स्मारक पार्क, कुरुआ सृष्टि पार्क का भी उद्घाटन किया. साथ ही पुराने बस पड़ाव में एक करोड़ की लागत से बने स्विमिंग पुल को भी चालू कराया. इसके साथ ही दुमका परिसदन में बने 32 कमरों का भी उद्घाटन किया गया, ताकि आने वाले लोगों को काफी कम राशि में आवासन की सुविधा मिल सके. इसके साथ ही हवाई अड्डा रोड में अवस्थित दो सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य का भी शिलान्यास किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.