दुमका: पुलिस, जनता से बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास कर रही है. खास तौर पर सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को सुगम न्याय मिले, इसकी कोशिश की जा रही है. इस उद्देश्य को लेकर गुरुवार को दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित रानीश्वर पहुंचे और यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर उनके साथ शिकारीपाड़ा क्षेत्र के लगातार सात बार से विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: दुमका पुलिस की तत्परता से दो समुदायों के बीच नहीं बढ़ा विवाद, दिवाकर राउत के शव को दफनाने पर बनी सहमति
पुलिस से लगता है डर: रानीश्वर थाना परिसर में एसपी ने जनता के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें लोगों ने बताया कि उन्हें पुलिस से डर लगता है. लोगों ने कहा कि यहां पुलिस का रवैया सही नहीं है. लोगों की इस शिकायत पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. किसी तरह की समस्या होने पर बेहिचक थाने पहुंचने की बात कही. एसपी ने लोगों को कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर सीधे उनके नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
जनता से सहयोग की अपील की: एसपी ने कार्यक्रम में आए जनता और जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी है तो उसके साथ हमारा रवैया काफी कठोर होगा. एसपी ने कहा कि अगर कोई अपराधी है तो उसकी गुप्त सूचना जरूर दें. एसपी ने कहा कि जिले में कही भी गैर कानूनी कार्य हो रहे हैं उसकी भी जानकारी उनसे साझा करें. एसपी ने कहा कि गांव में छोटे मामले का निपटारा प्रथम प्रयास में ग्राम प्रधान या पंचायत लेवल पर करने का प्रयास करें. कहा कि अगर वहां बात नहीं बनती है तो थान आएं. संवाद कार्यक्रम में पहुंचे दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई युवा भटके हुए हैं तो उसे मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करें और समाज के विकास में अपना योगदान दें.
शिकरीपाड़ा विधायक ने क्या कहा: कार्यक्रम के दौरान शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है. वह जनता से सीधे जुड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे भी लोग हैं जो भयवश थाना नहीं आना चाहते हैं. पुलिस के साथ अच्छे संबंध होंगे तो वे थाना आएंगे. इससे जनता और पुलिस के बीच संबंध अच्छे होंगे. जिसका लाभ पुलिस को भी मिलेगा.