दुमका: उपराजधानी दुमका में पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस काफी चौकस है. प्रथम चरण में जिन चार प्रखंडों में मतदान होने हैं उन थानों के प्रभारियों और अन्य वरीय अधिकारी के साथ एसपी अम्बर लकड़ा ने बैठक की. एसपी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रथम चरण में चार प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. शिकारीपाड़ा, रामगढ़, काठीकुंड और गोपीकांदर. इन चारों प्रखंडों में मतदान के दिन विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कही भी किसी भी तरह से ढिलाई न हो यह सुनिश्चित करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: दुमका के कई गांव के लोगों में पंचायत चुनाव के प्रति उत्साह नहीं, जानिए क्या है वजह
एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. एसपी अंबर लकड़ा को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव में तापस कुमार डे नाम का एक युवक अंग्रेजी शराब का अवैध भंडारण और कारोबार कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी तापस कुमार डे को गिरफ्तार कर लिया गया.