ETV Bharat / state

Crime News Dumka: दुमका पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बुजुर्ग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त, पांच अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:31 PM IST

बुजुर्ग के अपहरण के मामले में दुमका पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बुजुर्ग को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है. क्यों और किसने किया था बुजुर्ग का अपहरण जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-July-2023/jh-dum-03-crime-10033_01072023184025_0107f_1688217025_930.jpg
Five Kidnappers Arrested In Dumka

दुमकाः दुमका पुलिस ने 12 घंटे के अंदर 60 वर्षीय लालू मियां नामक एक व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. साथ ही मामले में पांच अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और बाइक भी बरामद कर लिया है. अपहरण की यह घटना शुक्रवार के देर शाम हुई थी.

ये भी पढ़ें-Two youths Drowned in Dumka: मयूराक्षी नदी में हादसा, डूबने दो युवक की मौत

शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने किया था बुजुर्ग का अपहरणः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव से शुक्रवार की देर शाम 60 वर्षीय लालू मियां का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. लालू को स्कॉर्पियो में बैठाने के कुछ ही देर बाद अपहरणकर्ताओं ने लालू मियां से कहा कि वह अपने पुत्र फारुक अंसारी से तीन लाख रुपए मंगवा कर दे. इधर, पुत्र फारूक अंसारी को जब फोन से फिरौती की रकम मांगी गई तो उसने तत्काल शिकारीपाड़ा थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. अपहरण जैसे संगीन अपराध का देखते हुए पुलिस फौरन हरकत में आ गई. शुक्रवार रात में ही एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गई.

फोन ट्रेसिंग से हुआ मामले का खुलासाः पुलिस ने अपहृत लालू मियां के पुत्र फारूक अंसारी को यह सलाह दी कि तुम लगातार अपहरणकर्ताओं से फोन पर संपर्क स्थापित करते रहो और फिरौती की रकम कम करने की बात कह कर उलझाए रखो. इसी फोन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के चकतरना गांव से अपहृत 60 वर्षीय लालू मियां को बरामद कर लिया. इसके साथ ही पांच अपहरणकर्ता प्रकाश मुर्मू , मुजफ्फर अंसारी, तनवीर आलम, अशोक कुमार मंडल, शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं एसडीपीओः अपराधियों के चंगुल से छूटकर आया लालू मियां ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो में बैठाने के बाद अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि जल्दी से रुपए मंगा कर हमें दे दो. इधर, दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार लालू मियां के अपहरण की वजह क्या थी. क्योंकि वह कोई बहुत पैसे वाला व्यवसायी या किसान नहीं है. अपहरणकर्ताओं को किसने लालू मियां को उठाकर ले जाने और फिरौती मांगने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक अन्य अपराधी अब तक फरार है , उसे भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

दुमकाः दुमका पुलिस ने 12 घंटे के अंदर 60 वर्षीय लालू मियां नामक एक व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. साथ ही मामले में पांच अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो और बाइक भी बरामद कर लिया है. अपहरण की यह घटना शुक्रवार के देर शाम हुई थी.

ये भी पढ़ें-Two youths Drowned in Dumka: मयूराक्षी नदी में हादसा, डूबने दो युवक की मौत

शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने किया था बुजुर्ग का अपहरणः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव से शुक्रवार की देर शाम 60 वर्षीय लालू मियां का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. लालू को स्कॉर्पियो में बैठाने के कुछ ही देर बाद अपहरणकर्ताओं ने लालू मियां से कहा कि वह अपने पुत्र फारुक अंसारी से तीन लाख रुपए मंगवा कर दे. इधर, पुत्र फारूक अंसारी को जब फोन से फिरौती की रकम मांगी गई तो उसने तत्काल शिकारीपाड़ा थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. अपहरण जैसे संगीन अपराध का देखते हुए पुलिस फौरन हरकत में आ गई. शुक्रवार रात में ही एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गई.

फोन ट्रेसिंग से हुआ मामले का खुलासाः पुलिस ने अपहृत लालू मियां के पुत्र फारूक अंसारी को यह सलाह दी कि तुम लगातार अपहरणकर्ताओं से फोन पर संपर्क स्थापित करते रहो और फिरौती की रकम कम करने की बात कह कर उलझाए रखो. इसी फोन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के चकतरना गांव से अपहृत 60 वर्षीय लालू मियां को बरामद कर लिया. इसके साथ ही पांच अपहरणकर्ता प्रकाश मुर्मू , मुजफ्फर अंसारी, तनवीर आलम, अशोक कुमार मंडल, शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं एसडीपीओः अपराधियों के चंगुल से छूटकर आया लालू मियां ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो में बैठाने के बाद अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि जल्दी से रुपए मंगा कर हमें दे दो. इधर, दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार लालू मियां के अपहरण की वजह क्या थी. क्योंकि वह कोई बहुत पैसे वाला व्यवसायी या किसान नहीं है. अपहरणकर्ताओं को किसने लालू मियां को उठाकर ले जाने और फिरौती मांगने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक अन्य अपराधी अब तक फरार है , उसे भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.