दुमका: जिले की हंसडीहा थाना की पुलिस ने देवघर के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराध की घटना अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, दो मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: Crime News Dumka: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, सिम कार्ड और टैब बरामद
क्या है पूरा मामला: दरअसल दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को यह सूचना मिली कि झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा पहाड़ पर बैठकर दो युवक अपराध की योजना बना रहे हैं. एसपी ने यह जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू को दी. थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां बिना नंबर की कार खड़ी थी. इधर पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे. पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया.
दोनों का घर देवघर: दोनों युवकों ने अपना नाम बबन कुमार उर्फ रितिक मेहरा और सागर दास बताया. दोनों देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तलाशी के क्रम में बबन कुमार के पास एक देसी पिस्टल, जिसमें दो कारतूस लोड थे. सागर दास के पास दो जिंदा गोली बरामद की गई. दोनों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. पूछताछ करने पर बबन कुमार और सागर दास ने बताया कि वे अपराध की योजना बना रहे थे.
डीएसपी ने क्या कहा: इस पूरे मामले पर दुमका डीएसपी विजय कुमार ने जानकारी दी कि दोनों अपराधी देवघर के रहने वाले हैं. इसमें बबन कुमार उर्फ रितिक मेहरा का आपराधिक इतिहास पता चला है. देवघर नगर थाना और कुंडा थाना में उनके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म, लूट, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं.
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि आसपास के जिले की पुलिस को सूचना दी गई है. निश्चित रूप से इनका आपराधिक इतिहास का भी पता चलेगा. साथ ही साथ उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास से जो कार बरामद हुई है, वह चोरी की है. कहा कि कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है. साथ ही डीएसपी ने बताया कि इन दोनों के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं उसे भी खंगाला जा रहा है कि उनके गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं.