ETV Bharat / state

Dumka Crime News: बढ़ैत पंचायत के मुखिया हत्याकांड का खुलासा, पूर्व मुखिया ने पांच लाख की सुपारी देकर शूटर से कराई थी हत्या

बढ़ैत पंचायत की मुखिया सुरेश मुर्मू की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने मां-बेटी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Badet Panchayat Mukhiya Murder Case
बढ़ैत पंचायत की मुखिया सुरेश मुर्मू की हत्या मामला
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:42 PM IST

दुमका: चार दिन पूर्व 15 अप्रैल की देर शाम दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के बढ़ैत पंचायत की मुखिया सुरेश मुर्मू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को बुधवार (19 अप्रैल) को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल दो बाइक भी बरामद की गई है. मुखिया सुरेश मुर्मू हत्याकांड की जांच के लिए दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने तत्काल एक एसआईटी गठित कर दी. इस टीम के द्वारा जब अनुसंधान में खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: Dumka Mukhiya Murder Case: एसपी से मिला जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

इन्होंने की थी हत्या: बढ़ैत पंचायत की मुखिया सुरेश मुर्मू की हत्या में एक वर्तमान मुखिया और एक पूर्व मुखिया शामिल है. पुलिस की जांच में ये बाते सामने आई है. इस मामले में पांच की गिरफ्तारी हुई है जिसमें दो महिला तालोको सोरेन और पुत्री आशा हेम्ब्रम के साथ संतोष यादव (मुखिया आशा का ड्राइवर), रोहित कुमार और राहुल कुमार वर्मा शामिल है.

इस वजह से की थी हत्या: गौरतलब है कि 60 वर्षीय तालोको सोरेन उसी बढ़ैत पंचायत की पूर्व मुखिया रह चुकी है. जहां के वर्तमान मुखिया सुरेश मुर्मू थे जिनकी हत्या हुई. 2022 के पंचायत चुनाव में सुरेश मुर्मू ने तालोको सोरेन को जब हराया, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था. चुनाव परिणाम के बाद में तल्खी काफी बढ़ गई थी. इधर तालोको सोरेन की पुत्री आशा हेम्ब्रम हंसडीहा पंचायत की मुखिया है. आशा हेम्ब्रम से मृतक सुरेश मुर्मू की दुश्मनी यह थी कि आशा की दादी की एक जमीन थी. सरकार ने जमीन रेल लाईन के लिए अधिग्रहित किया था. जिसके लिए सरकार से एक करोड़ का मुआवजा मिलना था. इधर आशा चाहती थी कि वह एक करोड़ रुपये उसे मिले. लेकिन उसके गोतिया इसमें अड़ंगा लगा रहे थे. इधर सुरेश मुर्मू आशा के गोतिया का सपोर्ट कर रहे थे. जो आशा को नागवार गुजरा. इसी कारण उसकी हत्या करवा दी.

पारा टीचर को 05 लाख की सुपारी: इस मामले में एक पारा टीचर राहुल कुमार वर्मा जो हंसडीहा बाजार का ही रहने वाला था, उससे संपर्क किया. राहुल को उन्होंने 05 लाख की सुपारी दी कि सुरेश मुर्मू की हत्या कर दे. पारा शिक्षक राहुल ने इस मामले में अपने एक शूटर रोहित कुमार और दो अन्य लोगों को बोलकर हत्या करवा दी. आशा ने एक लाख एडवांन्स दिया था. इधर उन लोगों का साथ आशा हेंब्रम के ड्राइवर संतोष यादव ने भी दिया. 15 अप्रैल की शाम सुपारी लेने वाले तीन पिस्टल के साथ पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर सुरेश मुर्मू की हत्या कर दी.

एसपी अम्बर लकड़ा ने दी जानकारी: दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि पांच लाख रुपए के लिए पारा टीचर राहुल कुमार वर्मा ने दोनों महिलाओं के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है, हो सकता है कुछ और भी मामले सामने आए.

दुमका: चार दिन पूर्व 15 अप्रैल की देर शाम दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के बढ़ैत पंचायत की मुखिया सुरेश मुर्मू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को बुधवार (19 अप्रैल) को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल दो बाइक भी बरामद की गई है. मुखिया सुरेश मुर्मू हत्याकांड की जांच के लिए दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने तत्काल एक एसआईटी गठित कर दी. इस टीम के द्वारा जब अनुसंधान में खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: Dumka Mukhiya Murder Case: एसपी से मिला जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

इन्होंने की थी हत्या: बढ़ैत पंचायत की मुखिया सुरेश मुर्मू की हत्या में एक वर्तमान मुखिया और एक पूर्व मुखिया शामिल है. पुलिस की जांच में ये बाते सामने आई है. इस मामले में पांच की गिरफ्तारी हुई है जिसमें दो महिला तालोको सोरेन और पुत्री आशा हेम्ब्रम के साथ संतोष यादव (मुखिया आशा का ड्राइवर), रोहित कुमार और राहुल कुमार वर्मा शामिल है.

इस वजह से की थी हत्या: गौरतलब है कि 60 वर्षीय तालोको सोरेन उसी बढ़ैत पंचायत की पूर्व मुखिया रह चुकी है. जहां के वर्तमान मुखिया सुरेश मुर्मू थे जिनकी हत्या हुई. 2022 के पंचायत चुनाव में सुरेश मुर्मू ने तालोको सोरेन को जब हराया, चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था. चुनाव परिणाम के बाद में तल्खी काफी बढ़ गई थी. इधर तालोको सोरेन की पुत्री आशा हेम्ब्रम हंसडीहा पंचायत की मुखिया है. आशा हेम्ब्रम से मृतक सुरेश मुर्मू की दुश्मनी यह थी कि आशा की दादी की एक जमीन थी. सरकार ने जमीन रेल लाईन के लिए अधिग्रहित किया था. जिसके लिए सरकार से एक करोड़ का मुआवजा मिलना था. इधर आशा चाहती थी कि वह एक करोड़ रुपये उसे मिले. लेकिन उसके गोतिया इसमें अड़ंगा लगा रहे थे. इधर सुरेश मुर्मू आशा के गोतिया का सपोर्ट कर रहे थे. जो आशा को नागवार गुजरा. इसी कारण उसकी हत्या करवा दी.

पारा टीचर को 05 लाख की सुपारी: इस मामले में एक पारा टीचर राहुल कुमार वर्मा जो हंसडीहा बाजार का ही रहने वाला था, उससे संपर्क किया. राहुल को उन्होंने 05 लाख की सुपारी दी कि सुरेश मुर्मू की हत्या कर दे. पारा शिक्षक राहुल ने इस मामले में अपने एक शूटर रोहित कुमार और दो अन्य लोगों को बोलकर हत्या करवा दी. आशा ने एक लाख एडवांन्स दिया था. इधर उन लोगों का साथ आशा हेंब्रम के ड्राइवर संतोष यादव ने भी दिया. 15 अप्रैल की शाम सुपारी लेने वाले तीन पिस्टल के साथ पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर सुरेश मुर्मू की हत्या कर दी.

एसपी अम्बर लकड़ा ने दी जानकारी: दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि पांच लाख रुपए के लिए पारा टीचर राहुल कुमार वर्मा ने दोनों महिलाओं के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है, हो सकता है कुछ और भी मामले सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.