दुमका: लोकसभा सांसद सुनील सोरेन मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना.
हर हाल में जनता की सुनी जाएगी समस्या
इस दौरान सांसद के समक्ष लोगों ने सड़क, स्कूल, पुल, शौचालय, चापाकल और पेंशन सहित कई समस्याओं को रखा. मौके पर सांसद ने कई समस्याओं का ऑन स्पोर्ट्स निराकरण भी किया, साथ ही लोगों की बाकी समस्याओं की जल्द निराकरण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में उनकी सरकार नहीं है, लेकिन जनता की समस्या के समाधान के लिए अगर उन्हें राज्य सरकार से लड़ाई भी करनी पड़ेगी तो इसमें वह पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा.