दुमकाः 40 दिनों के भीतर फिर झारखंड की उपराजधानी दुमका में पेट्रोल कांड (Second dumka petrpl kand ) हुआ. पेट्रोल कांड की दूसरी घटना के बाद दुमका भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने चिंता जताई है. भाजपा सांसद सुनील सोरेन (Dumka MP sunil soren) ने कहा कि इस घटना से वे मर्माहत हैं. दुमका परिसदन में उन्होंने झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. सांसद ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. इस मामले में दुमका सांसद ने फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई और दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की.
ये भी पढ़ें- दुमका में फिर दोहराया गया पेट्रोल कांड, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया
झारखंड में कानून व्यवस्था चौपटः सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था चौपट है. अपराधियों में कानून का खौफ नजर नहीं आ रहा है. इसी वजह से लगातार ऐसी घटनाएं घट रहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन अपराधों को हल्के में ले रही है. इससे दुमका जैसे शांत जिले में अशांति का माहौल बन गया है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी दिलाएंः सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि आरोपी राजेश राउत के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाना चाहिए और जल्द से जल्द इसकी सुनवाई पूरी कर उसे फांसी दिलानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से पीड़िता को एयर एंबुलेंस से बाहर ले जाकर बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था करने की भी मांग की. सांसद ने पीड़िता के परिजनों के लिए राज्य सरकार से मुआवजे की भी मांग की.
भाजपा का प्रयास पीड़िता को न्याय मिलेः दुमका सांसद ने कहा कि दुमका में पिछली बार जो पेट्रोल कांड हुआ था या फिर एक आदिवासी लड़की जिसे मार कर पेड़ से टांग दिया गया था, दोनों मामलों में भाजपा ने उन दोनों के परिजनों को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की है. इस मामले में भी हमारी पार्टी पीड़िता और उसके परिजनों के साथ है, उसे न्याय दिला कर ही रहेगी.