नई दिल्लीः लोकसभा में शनिवार को दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने यहां के मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी की समस्या उठाई. उन्होंने बताया कि पिछले साल यहां स्थापित दुमका मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी. सांसद ने बताया कि दुमका मेडिकल कॉलेज में लैब और रसायन तक की सुविधा ठीक नहीं है. ऐसे इलाज पर सवाल उठ रहे हैं. शिक्षक, लैब असिस्टेंट और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी की समस्या भी उठाई. उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज में पुस्तकालय और पुस्तकालयकर्मियों की व्यवस्था भी नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें-प्रियंका के 'वैलेंटाइन' कृष्ण ने दिलाई जीत, मिला ओलंपिक का टिकट
सांसद ने बताया कि 2019-20 में स्थापित मेडिकल कॉलेज में बिजली पानी की व्यवस्था तक ठीक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले यहां राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की एक टीम ने यहां निरीक्षण किया था, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप न मिलने पर यहां छात्रों का नामांकन बंद कर दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की यहां कि समस्याओं का समाधान कराया जाए. ताकि स्थानीय लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधा का लाभ मिल सके.