दुमका: जिले में बारिश ने ट्रेन के चक्कों को रोक दिया है. पटरी पर पानी भर जाने से 45 मिनट तक दुमका - जसीडीह पैसेंजर ट्रेन को खड़ा रहना पड़ा. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना दुमका के बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की है.
यह भी पढ़ें: Monsoon in Jharkhand: मानसून में अब तक सामान्य से 42 फीसदी कम हुई बारिश, सामान्य वर्षा में सिर्फ चार जिले शामिल
दरअसल, जिले में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश का असर बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में देखने को मिला है. बासुकीनाथ स्टेशन की पटरी पर पूरी तरह से पानी से भर गया. इस वजह से दुमका से जसीडीह जाने वाली दुमका - जसीडीह पैसेंजर ट्रेन बासुकीनाथ स्टेशन पर ही खड़ी रह गई. ट्रेन को 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भी ज्यादा इंतजार करना पड़ा.
स्टेशन प्रबंधक ने दी जानकारी: इस मामले पर दुमका के स्टेशन प्रबंधक टीपी यादव ने बताया कि दुमका - जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुमका से समय पर खुली थी. लेकिन भारी बारिश की वजह से बासुकीनाथ स्टेशन में पटरी पर पानी जमा हो गया. इस वजह से दुमका जसीडीह ट्रेन 45 मिनट तक वहीं खड़ी रही. बाद में जैसे ही पटरी पर पानी कम हुआ, ट्रेन को रवाना कर दिया गया. पटरी से पानी उतरने के बाद ट्रेन जसीडीह के लिए रवाना हुई तो यात्रियों ने चैन की सांस ली.
बता दें कि दुमका जिले में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. इस कारण कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. बासुकीनाथ स्टेशन की पटरी भी इसी बारिश के पानी के कारण जलमग्न हो गई.