दुमका: पिछले दिनों हंसडीहा के पास धावाताड़ में भीषण टैंकर हादसा हुआ, इसमें कई लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. इसके अलावा कुछ लोगों के घर भी जल गए थे. जिसके बाद विधायक प्रदीप यादव ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इसके अलावा वे अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती लोगों से भी मिले. यहां प्रदीप यादव ने तत्काल उन मरीजों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने वादा किया कि जिनके घर इस हादसे में जले हैं उन्हें आवास प्रदान किया जाएगा (Pradeep Yadav promised to give houses to victims).
ये भी पढ़ें: गैस टैंकर सड़क के किनारे खड़ी बस से टकराया, भयंकर विस्फोट, टैंकर और तीन बस में लगी आग
विधायक प्रदीप यादव धावाताड़ गांव पहुंचे और आग से झुलसे हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गंभीर अवस्था को देखकर तुरंत सिविल सर्जन को फोन कर एंबुलेंस की व्यस्था करवाकर लगभग 20 झुलसे हुए लोगों को दुमका अस्पताल में इलाज के लिया भेजा. उन्होंने उपायुक्त दुमका और उप विकास आयुक्त दुमका से फोन पर बात कर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी करवाई.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसकी सूचना दी जिसके बाद रिम्स के बर्न स्पेशलिट डॉक्टर्स की एक टीम को दुमका भेजी गई. हेमंत सोरेन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर्स की एक टीम को हेलीकॉप्टर से दुमका भेजा. जिसके बाद प्रदीप यादव, दुमका अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों से मुलाकात की और उनके परिजनों को हौसला देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब उनके लिए रात दिन खड़े हैं.
विधायक ने बताया कि जिनके आवास इस दुर्घटना में जल गए हैं उन्हें अंबेडकर आवास योजना के तहत घर उपलब्ध करा दिया जाएगा, साथ ही सभी पीड़ितों/परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है. मौके पर विनोद यादव, दीपक कुमार, अशोक यादव,अली इमाम टिंकू सहित कई लोग उपस्थित थे.