दुमकाः झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन दुमका में इसका बहुत कम असर देखने को मिल रहा है. लोग आराम से जहां चाहे वहां घूमते-फिरते नजर आ रहे है.
यहां खुलेआम कानून का उल्लंघन हो रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन अब हरकत में आ गया है. प्रशासन अब ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा. दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी अपने प्रशासनिक टीम के साथ गश्त कर लोगों को कड़ी चेतावनी दी.
कानून का करें पालन अन्यथा होगी कारवाई
एसडीएम राकेश कुमार ने माइक के जरिए लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह सड़कों पर नजर आने पर सख्त कार्रवाई होगी. इसका उल्लंघन करने वालों को जेल तक भेजा जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गला रेतकर हत्या
साथ ही उन्होंने दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि आप उचित मूल्य पर सामान बेचें. एसडीएम ने इस दौरान ऊंची कीमत पर सामान बेच रहे एक दुकानदार को भी हिरासत में लिया है, जिस पर आवश्यक कार्रवाई चल रही है.
उपायुक्त ने भी की अपील
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी हालात का जायजा लेते हुए लोगों से अपील की है कि आप कानून का कानून का पालन करें. प्रशासन आपके साथ है. कोई समस्या हो तो हमसे संपर्क करें.