दुमका: जिला के बासुकीनाथ मंदिर के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी विभाग श्रावणी मेला के आयोजन में अपने विभाग से संबंधित कार्य का ब्लू प्रिंट तैयार कर लें.
इसे भी पढ़ें: सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन, 251 सुहागिन महिलाओं ने किया कलश विसर्जन
शिवगंगा की साफ सफाई का निर्देश: बैठक में सबसे पहले डीडीसी ने शिवगंगा की साफ सफाई और वहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया कि शिवगंगा की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने और एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति से संबंधित पत्र संबंधित पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया.
विद्युत आपूर्ति को लकेर निर्देश: विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर के सभी विद्युत कनेक्शन की जांच अपने स्तर से कर लें ताकि किसी भी विषम परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई जल्द से जल्द प्रारंभ कर दी जाए. इसके अलावा रूट लाइन के बिजली कनेक्शन की भी जांच करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बासुकीनाथ आने वाले सभी रूट लाइन के स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया. इस दौरान जानकारी दी गई है देवघर से बासुकीनाथ से रास्ते में लगभग 1200 सोलर प्लेट से संचालित स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं. उप विकास आयुक्त ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया. मेला क्षेत्र की साज सज्जा के लिए प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया.
श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था: समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि मंदिर के गर्भ गृह के एयर कंडीशनर को बदल दिया जाए और नया एयर कंडीशनर अधिष्ठापित की जाए. उन्होंने कहा कि मेला परिसर की साफ-सफाई का ब्लूप्रिंट तैयार कर लें ताकि आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि क्यू कंपलेक्सेस की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाए साथ ही पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें.
रूट लाइन का निरीक्षण: उन्होंने दुमका से बासुकीनाथ पथ, नोनीहाट से बासुकीनाथ पथ, बासुकीनाथ से कैराबनी पथ और गरडीह से सरडीहा पथ के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उप विकास आयुक्त स्वास्थ विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से मेला के दौरान किये जाने वाले कार्यों के बारे में उन्होंने जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर, रूट लाइन, दर्शनिया टिकर, पानी टंकी का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.