दुमका: श्रावणी मेला को लेकर डीडीसी दुमका अभिजीत सिन्हा ने बासुकीनाथ में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व अपने-अपने विभागों की सारी तैयारी पूरी कर लें ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: बासुकिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रोकने को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक, डीसी ने दिए निर्देश
डीडीसी ने बिजली, पानी, स्वच्छता, शौचालय, बस पड़ाव, यात्री पड़ाव, रूट लाइन, ट्रैफिक व्यवस्था सभी चीजों को मेला से पूर्व ही दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही मेले के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका भी सभी पदाधिकारी और कर्मी विशेष ध्यान रखने को कहा गया. उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बासुकिनाथधाम स्थित प्रशासनिक सभागार में आगामी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 से संबंधित बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें मेले से संबंधित सूचनाए प्रेषित किया जाए.
बैठक में डीडीसी ने निर्देश कि शिवगंगा की सफाई मेला से पूर्व बेहतर ढंग से कर ली जाए. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान शौचालय की बेहतर व्यवस्था हो. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दी जाए. श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या नहीं हो इसका भी ध्यान रखने को कहा गया. उन्होंन बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर के ग्राउंड वायरिंग का काम को पूरा कर विधिवत रूप से उसकी जांच लें. ताकि मेला के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो. कांवरिया पथ पर सभी पोल की तारों को अच्छी तरह से रिपेयरिंग कर लेने का निर्देश दिया गया. हंसडीहा से दर्शनीया टीकर, नंदी चैक से मंदिर तक तथा दुमका-देवघर रूट लाइन के सभी विद्युत पोल की तारों को मेला से पूर्व हर हाल में दुरुस्त कर लेने की बात कही. कहा कि मेला से पूर्व विद्युत विभाग द्वारा सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाए. मेला के दौरान 24×7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई पर जोर देने को कहा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में दवाइयां एवं स्वास्थ्यकर्मियों को उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए गए.