दुमका: नवनियुक्त उपायुक्त ए. दोड्डे ने बासुकीनाथ में श्रावणी मेले की विधि व्यवस्था का जायजा लिया. कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डीसी ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को श्रावणी मेले में दिक्कत होने पर उसका तुरंत समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: मलमास की दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में उमड़े भक्त, स्पर्श पूजा के लिए लगा तांता
जलार्पण में नहीं होगी असुविधा: उपायुक्त ने कहा कि किसी भी श्रद्धालुओं को जल अर्पण करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. इसके लिए प्रशासन ने सुविधाए बहाल की हैं. इस बार भगवान भोले की पूजा करने आए भक्तों को जलार्पण में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि पूरे मेले में श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन की टीम चुस्त दुरुस्त कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती कर उनकी सेवा में लगा दिया गया है.
भक्तों से ली जानकारी: डीसी ने बाबा के भक्तों से बासुकीनाथ मंदिर में बहाल सुविधाओं की जानकरी ली. उनसे उनकी परेशानियों के बारे में पूछा. उन्हें हो रही असुविधाओं के बारे में पूछा. डीसी ने कहा कि भक्तों की परेशानी को तुरंत दूर किया जाएगा. बाबा के भक्तों के चेहरे पर खुशी की लकीरें यह बता रही थी कि पूजा के दौरान उन्हें बहुत ज्यादा किसी बात को लेकर परेशानी नहीं हो रही है.
सुविधा में कोताही बर्दाश्त नहीं: उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा कि मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. श्रावणी मेले का जायजा लेने आए डीसी ने पूरी टीम को इस मामले को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह भी थे.