दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी दस प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी , मुखिया, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया है कि जो मजदूर या अन्य लोग जो दुमका जिला से बाहर के हैं और लॉकडाउन के कारण दुमका जिले में फंस गए हैं. उन्हें जिले में चल रहे दाल-भात केंद्र से मुफ्त खाना खिलाएं.
आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री आकस्मिक के खाद्यान्न कोष से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने जनसंपर्क विभाग द्वारा एक सूचना निर्गत कर यह जानकारी दी है. डीसी ने यह सख्त हिदायत दी है कि भूख के कारण किसी को परेशानी न हो. मानवीय संवेदनशीलता के साथ अपनी सेवाएं दें. बता दें कि जिले में लगभग दो दर्जन स्थानों पर मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र संचालित है. इसके साथ ही सभी 16 थानों में भी जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है.