दुमका: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार को दुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने एसडीओ महेश्वर महतो से मुलाकात की. चैंबर सदस्यों ने एसडीओ को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने निर्णय लिया है कि उनकी व्यवसायिक प्रतिष्ठान सप्ताह में पांच दिन खुले रहेंगे. इसका समय सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही रहेगा. शनिवार और रविवार को शहर के सभी दुकान बंद रहेंगे. आवश्यक सामानों के प्रतिष्ठान को इससे अलग रखा गया है.
झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दुमका ने एक बड़ा फैसला लिया है. जरूरी सेवाओं को छोड़ अब सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें सप्ताह में 2 दिन बंद रहेंगी. इसको लेकर चैंबर के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से मिलकर इसकी मांग की है. बता दें कि झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने भी रांची के दुकानदारों से सप्ताह में तीन दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की है.
अब तक 43 पॉजिटिव मामला
दुमका में अब तक 43 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 26 का इलाज के बाद नेगेटिव हो चुके है. अब कुल 17 मरीज ही कोविड अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में दुमका जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को पालन करने के लिए अपील कर रहा है.