ETV Bharat / state

दुमका उपचुनाव में वोटरों को जागरूक करने का काम शुरू, कोरोना सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए होगा मतदान - दुमका में ब्लड डोनेशन कैंप

दुमका उपचुनाव में वोटरों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है. कोविड के सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए मतदान किया जाएगा. इसकी शुरुआत एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर की गई है.

dumka by-election
दुमका उपचुनाव में कोरोना बचाव नियमों का होगा पालन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:16 PM IST

दुमका: उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया इस बार कोविड-19 के संक्रमण काल में हो रहा है. यही वजह है कि इस बार आचार संहिता में कई नई बातों का उल्लेख है. खास तौर पर मतदाताओं के लिए भी नई गाइडलाइन है. पोलिंग बूथों पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग कर पंक्तिबद्ध होना है. वहां उनका थर्मल स्कैनर होगा. वहां सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी. उनका चेहरा ढका हुआ होना चाहिए. इसके लिए मतदान केंद्र पर मास्क की भी व्यवस्था होगी. सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क इन सभी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए इस बार सभी बूथों पर एक मतदान कर्मी अलग से लगाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त ने दी जानकारीदुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिसमें कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों का भी पालन हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे. इसकी शुरुआत आज एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर की गई. उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएंगे. लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए तो कहा जाएगा. साथ ही साथ यह भी बताया जाएगा कि इस कोरोना से बचाव करते हुए आपको कैसे मतदान करना है.
dumka by-election preparation
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया है जारी डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि दुमका विधानसभा में वर्तमान समय में 247719 मतदाता है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी है और यह मतदान से 1 सप्ताह पूर्व तक चलेगा. जो भी छूटे मतदाता है या नए मतदाता है वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-मंत्री आलमगीर आलम का दावा- जनता का सरकार पर पूरा भरोसा, उपचुनाव में महागठबंधन का ही प्रत्याशी जीतेगा


दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट
पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर के लिए प्रशासन की तरफ से वाहनों की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस बार इन वोटरों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था है. यह सुरक्षा कोविड-19 को देखते हुए लिया गया है. इसके साथ ही उपायुक्त राजेश्वरी बी ने यह भी जानकारी दी कि मतदान के दिन अंतिम 1 घंटे कोरोना पॉजिटिव के लिए रखा गया है. इसके साथ ही जो मतदाता बूथों पर थर्मल स्कैनर या अन्य जांच में संदिग्ध पाए जाएंगे उनको अलग से बूथ पर बैठा कर रखा जाएगा और शाम में वह अपना वोट कास्ट करेंगे. डीसी ने बताया कि कोविड-19 के लिए जो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, वहां के वोटर किस तरह अपना मतदान देंगे इसके लिए अभी निर्वाचन आयोग से गाइडलाइन आना बाकी है.

दुमका: उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया इस बार कोविड-19 के संक्रमण काल में हो रहा है. यही वजह है कि इस बार आचार संहिता में कई नई बातों का उल्लेख है. खास तौर पर मतदाताओं के लिए भी नई गाइडलाइन है. पोलिंग बूथों पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग कर पंक्तिबद्ध होना है. वहां उनका थर्मल स्कैनर होगा. वहां सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी. उनका चेहरा ढका हुआ होना चाहिए. इसके लिए मतदान केंद्र पर मास्क की भी व्यवस्था होगी. सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क इन सभी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए इस बार सभी बूथों पर एक मतदान कर्मी अलग से लगाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त ने दी जानकारीदुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिसमें कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों का भी पालन हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे. इसकी शुरुआत आज एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर की गई. उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की जागरूकता अभियान लगातार चलाए जाएंगे. लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए तो कहा जाएगा. साथ ही साथ यह भी बताया जाएगा कि इस कोरोना से बचाव करते हुए आपको कैसे मतदान करना है.
dumka by-election preparation
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया है जारी डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि दुमका विधानसभा में वर्तमान समय में 247719 मतदाता है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी है और यह मतदान से 1 सप्ताह पूर्व तक चलेगा. जो भी छूटे मतदाता है या नए मतदाता है वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-मंत्री आलमगीर आलम का दावा- जनता का सरकार पर पूरा भरोसा, उपचुनाव में महागठबंधन का ही प्रत्याशी जीतेगा


दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पोस्टल बैलेट
पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर के लिए प्रशासन की तरफ से वाहनों की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस बार इन वोटरों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था है. यह सुरक्षा कोविड-19 को देखते हुए लिया गया है. इसके साथ ही उपायुक्त राजेश्वरी बी ने यह भी जानकारी दी कि मतदान के दिन अंतिम 1 घंटे कोरोना पॉजिटिव के लिए रखा गया है. इसके साथ ही जो मतदाता बूथों पर थर्मल स्कैनर या अन्य जांच में संदिग्ध पाए जाएंगे उनको अलग से बूथ पर बैठा कर रखा जाएगा और शाम में वह अपना वोट कास्ट करेंगे. डीसी ने बताया कि कोविड-19 के लिए जो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, वहां के वोटर किस तरह अपना मतदान देंगे इसके लिए अभी निर्वाचन आयोग से गाइडलाइन आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.