दुमका विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतों की गिनती हो रही है. मतगणना अब से थोड़ी देर में शुरु होगी. इस विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने कारण हो रहा है. हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका के अलावा साहेबगंज जिले के बरहेट विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. बाद में संवैधानिक बाध्यता के कारण उन्होंने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था. दुमका सीट पर 3 नवंबर को हुए मतदान में 65.27 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था.
मतगणना को लेकर दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हॉल बनाया गया है, जहां थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. जिला पुलिस बल के साथ-साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी लगाया गया है. 9 बजे से पहला रुझान आना शुरू हो जाएगा. शुरुआत में पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जिसकी संख्या लगभग साढ़े चार सौ है. मतों की कुल संख्या लगभग 1,65,000 है, जो 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा. हालांकि यहां मुख्य मुकाबला झामुमो के बसंत सोरेन और बीजेपी की डॉक्टर लुईस मरांडी के बीच है.