दुमकाः दो दिन पूर्व दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र की बड़तल्ला पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनाज वितरण में मनमानी के आरोप में साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग को दो घंटे से अधिक जाम कर दिया था. ग्रामीणों का नेतृत्व बड़तल्ला पंचायत के मुखिया दूरबीन किस्कू कर रहे थे. अब प्रशासन ने मामले में मुखिया दूरबीन किस्कू सहित 20-25 अज्ञात लोगों पर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, दो दिन पूर्व सोमवार को दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड की बड़तल्ला पंचायत के कई गांव के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय के समक्ष इकट्ठा हुए थे. ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें पीडीएस डीलर के द्वारा सही तरीके से अनाज नहीं दिया जा है. इस दौरान व्यवस्था से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के सामने साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे को जाम कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया था. अब इस मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है.
मुखिया सहित 20 से 25 लोगों पर केस दर्जः इस संबंध में काठीकुंड के सहायक गोदाम प्रबंधक वीरेंद्र मंडल ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बड़तल्ला पंचायत के मुखिया दूरबीन किस्कू समेत 20 से 25 अज्ञात पर धारा 143,147,149, 283, 353, 188 आईपीसी तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मुख्य सड़क को जाम करने, लोगों को एकत्रित कर कानून-व्यवस्था को भंग करने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन की जांच में यह बात सामने आई थी कि जितने लोग एकत्रित हुए थे उनमें से अधिकांश लोगों को अनाज मिल चुका था. कुछ लोग जिन्हें अनाज नहीं मिला था उन्हें अनाज देने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन मुखिया दूरबीन किस्कू सभी लोगों को उकसा कर प्रखंड कार्यालय लाए और सड़क जाम कर दिया.
मुखिया को भेजा जाएगा नोटिस: इस संबंध में काठीकुंड थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुखिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने के मामले में हुए एफआईआर दर्ज करने के बाद हम लोग आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गए हैं. सबसे पहले मुखिया को नोटिस भेजा जा रहा है और उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.