दुमका: नगर परिषद की ओर से वर्तमान में 80 पीएम आवास का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन पिछले दो महीने से फंड आबंटित नहीं होने की वजह से सभी पीएम आवास का काम अधर में लटक गया है.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की टीका लगवाने की अपील
क्या है प्रावधान
शहरी क्षेत्र में पीएम आवास के लिए दो लाख पच्चीस हजार की राशि आबंटित की जाती है. जो सीधे लाभुक के खाते में चार किस्तों में भेजी जाती है. इसमें प्रथम किस्त 45 हजार, दूसरी किस्त 66 हजार, तीसरी किस्त 90 हजार और चौथी किस्त 24 हजार रुपये की होती है. दुमका में पीएम आवास के कई लाभुकों को प्रथम तो कई को दूसरी किस्त तक मिल चुकी है. लेकिन कई सप्ताह से फंड के अभाव में काम रुका हुआ है. बता दें कि 80 आवास के बकाया राशि के आबंटन के लिए लगभग 20 दिन पहले विभाग को पत्र भेजा गया है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
जब दुमका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 के वार्ड पार्षद संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीएम आवास की राशि का आवंटन बंद है. इससे काफी संख्या में आवास निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि लोग रोज आकर उनसे मिलते हैं और कहते हैं ये राशि दिला दें. जनप्रतिनिधि होने के नाते वे राशि दिलाने का प्रयास करते हैं लेकिन नगर परिषद का कहना है कार्यालय को आबंटन प्राप्त है ही नहीं तो पैसे कहां से दिए जाएंगे.
क्या कहते हैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मद में वर्तमान में राशि नहीं है. वे इस प्रयास में हैं कि जल्द से जल्द लोगों को दूसरी किस्त या तीसरी किस्त की राशि उनके खाते में दें, लेकिन अभी ये नहीं हो पा रहा है. गंगाराम ठाकुर ने जोर देकर कहा कि इसके लिए पत्राचार हो रहा है और जल्द ये राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी.