ETV Bharat / state

डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे बासुकीनाथ धाम मंदिर, झारखंड को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए की प्रार्थना - सोना-सोबरन

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा की. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. वित्त मंत्री बुधवार को सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Dr. Rameshwar Oraon reached Basukinath Dham temple
Dr. Rameshwar Oraon reached Basukinath Dham temple
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 11:01 PM IST

दुमका: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने झारखंड को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की प्रार्थना की. यहां उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग के सभी क्षेत्रों में सुधार करने की कोशिश करेंगे. रामेश्वर उरांव यहां बुधवार को महत्वाकांक्षी सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के शुभारंभ होने के मौके पर पहुंचे हैं.


खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर विभागीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से झारखंड के लोगों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरीब परिवारों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना का शुभारंभ करेंगे.

देखें वीडियो

रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार हर गरीब परिवार को इस योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है और इसको लेकर दुमका और देवघर जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. यहां उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत बेहद खराब हो उसे जल्द ही ठीक किया जाएगा. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जन वितरण प्रणाली में भी गड़बड़ी है उसे भी सुधार किया जाएगा.

दुमका: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने झारखंड को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की प्रार्थना की. यहां उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग के सभी क्षेत्रों में सुधार करने की कोशिश करेंगे. रामेश्वर उरांव यहां बुधवार को महत्वाकांक्षी सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के शुभारंभ होने के मौके पर पहुंचे हैं.


खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर विभागीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से झारखंड के लोगों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरीब परिवारों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना का शुभारंभ करेंगे.

देखें वीडियो

रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार हर गरीब परिवार को इस योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है और इसको लेकर दुमका और देवघर जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. यहां उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत बेहद खराब हो उसे जल्द ही ठीक किया जाएगा. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जन वितरण प्रणाली में भी गड़बड़ी है उसे भी सुधार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 21, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.