दुमका: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने झारखंड को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की प्रार्थना की. यहां उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग के सभी क्षेत्रों में सुधार करने की कोशिश करेंगे. रामेश्वर उरांव यहां बुधवार को महत्वाकांक्षी सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के शुभारंभ होने के मौके पर पहुंचे हैं.
खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर विभागीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से झारखंड के लोगों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गरीब परिवारों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना का शुभारंभ करेंगे.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार हर गरीब परिवार को इस योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है और इसको लेकर दुमका और देवघर जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. यहां उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत बेहद खराब हो उसे जल्द ही ठीक किया जाएगा. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जन वितरण प्रणाली में भी गड़बड़ी है उसे भी सुधार किया जाएगा.