दुमकाः जिला में जामा थाना क्षेत्र के असंथर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में चिकित्सक राकेश रंजन की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार डॉ राकेश रंजन गोड्डा जिला के बलबड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे और फिलहाल उनकी ड्यूटी बासुकीनाथ श्रावणी मेला में लगी हुई थी. ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बाइक से दुमका जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
बासुकीनाथ से दुमका जाने के क्रम में हुआ हादसाः इस संबंध में दुमका के एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि डॉ. राकेश रंजन ने शनिवार रात बासुकीनाथ मंदिर के संस्कार मंडप में बने स्वास्थ्य शिविर में ड्यूटी की थी. ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे रविवार की सुबह बाइक से दुमका जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर की वजह में असंतुलित होकर पलट गई. डॉक्टर ने हेलमेट नहीं पहना था. इस वजह से उनके सिर पर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर डॉ. राकेश रंजन दुमका क्यों जा रहे थे.
मेहरमा के रहने वाले थे डॉ. राकेश रंजनः जानकारी के मुताबिक मृतक डॉ. राकेश रंजन गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. श्रावणी मेले में उनकी ड्यूटी बासुकीनाथ में लगाई गई थी. रविवार सुबह हादसे में उनकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है. साथ ही घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. जानकारी मिलते ही परिजन दुमका के लिए निकल चुके हैं.