ETV Bharat / state

दुमकाः स्वास्थ्य केंद्र पर महिला सफाईकर्मी का पति करता है इलाज, डॉक्टर और एएनएम मिले अनुपस्थित - Dumka news

प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज (Trainee IAS Sunny Raj) सदर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर और एएनएम गायब मिले. वहीं, मरीजों का इलाज करते महिला सफाईकर्मी की पति दिखा. इसको लेकर प्रशिक्षु आईएएस ने डॉक्टर और सभी एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है.

Doctor and ANM found missing from Dumka health center
स्वास्थ्य केंद्र पर महिला सफाईकर्मी की पति करता है इलाज
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 8:54 AM IST

दुमकाः प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्त्ता सन्नी राज (Trainee IAS Sunny Raj) सदर प्रखंड क्षेत्र के गांदो गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर और एएनएम गायब मिले. अस्पताल में मरीजों का इलाज करते महिला सफाईकर्मी का पति दिखा, जो अस्पताल में किसी पद पर कार्यरत नहीं है. प्रशिक्षु आईएएस ने अनुपस्थित डॉक्टर और एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है. इसके साथ ही सिविल सर्जन को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जाएगा, ताकि अनियमितता को शीघ्र दूर किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः कैसे होगी दुमका में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतरः 198 चिकित्सक में सिर्फ 42 हैं पदस्थापित

ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था देखने प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज और सदर बीडीओ राजेश सिन्हा पहुंचे. स्वास्थ्य व्यवस्था देख दोनों अधिकारी अचंभित हो गए. स्वास्थ्य केंद्र पर चार एएनएम की नियुक्ति की गई है, जिसमें सिर्फ दो एएनएम उपस्थित थी. दो एएनएन बिना सूचना के अनुपस्थित थी. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने ओपीडी रजिस्टर देखा. रजिस्टर में दर्ज नाम के अनुसार 2 जनवरी को सिर्फ तीन मरीजों का इलाज किया गया था.

इस संबंध में जब उपस्थित एएनएम से पूछताछ की गई तो पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सफाईकर्मी जोबाती हांसदा की पति ढेना मुर्मू द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है. मरीज देखने के बाद वहीं दवा भी देता है और रजिस्टर में मरीजों का नाम भी दर्ज करता है. जबकि ढेना मुर्मू किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है. ढेना ने पूछताछ में बताया कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में मरीजों का इलाज करते है.


निरीक्षण के दौरान दवा भंडारण पंजी की जांच की. जांच में पता चला कि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट अलग-अलग तिथियों में 700 केंद्र पर पहुंचा. लेकिन सिर्फ 57 किट लाभार्थियों के बीच बांटा गया. बाकी बचे किट दिखाने को कहा गया तो उपस्थित एएनएम रीना फ्लोरा मुर्मू और पारोजीनी मरांडी द्वारा लगभग 400 किट ही दिखाया गया. शेष किट के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई तो एएनएम रीना फ्लोरा मुर्मू ने बताया कि बाकी किट मेरे घर में है. स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिनियुक्त डॉक्टरों से संबंधित जानकारी ली गई तो बताया गया कि प्रभारी चिकित्सक महीना में दो-तीन बार ही आते हैं. प्रशिक्षु आईएएस ने सभी एएनएम और सीएचओ को शो कॉज किया गया है.

दुमकाः प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्त्ता सन्नी राज (Trainee IAS Sunny Raj) सदर प्रखंड क्षेत्र के गांदो गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर और एएनएम गायब मिले. अस्पताल में मरीजों का इलाज करते महिला सफाईकर्मी का पति दिखा, जो अस्पताल में किसी पद पर कार्यरत नहीं है. प्रशिक्षु आईएएस ने अनुपस्थित डॉक्टर और एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है. इसके साथ ही सिविल सर्जन को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जाएगा, ताकि अनियमितता को शीघ्र दूर किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः कैसे होगी दुमका में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतरः 198 चिकित्सक में सिर्फ 42 हैं पदस्थापित

ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था देखने प्रशिक्षु आईएएस सन्नी राज और सदर बीडीओ राजेश सिन्हा पहुंचे. स्वास्थ्य व्यवस्था देख दोनों अधिकारी अचंभित हो गए. स्वास्थ्य केंद्र पर चार एएनएम की नियुक्ति की गई है, जिसमें सिर्फ दो एएनएम उपस्थित थी. दो एएनएन बिना सूचना के अनुपस्थित थी. निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने ओपीडी रजिस्टर देखा. रजिस्टर में दर्ज नाम के अनुसार 2 जनवरी को सिर्फ तीन मरीजों का इलाज किया गया था.

इस संबंध में जब उपस्थित एएनएम से पूछताछ की गई तो पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत सफाईकर्मी जोबाती हांसदा की पति ढेना मुर्मू द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है. मरीज देखने के बाद वहीं दवा भी देता है और रजिस्टर में मरीजों का नाम भी दर्ज करता है. जबकि ढेना मुर्मू किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है. ढेना ने पूछताछ में बताया कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में मरीजों का इलाज करते है.


निरीक्षण के दौरान दवा भंडारण पंजी की जांच की. जांच में पता चला कि प्रेग्नेंसी टेस्ट किट अलग-अलग तिथियों में 700 केंद्र पर पहुंचा. लेकिन सिर्फ 57 किट लाभार्थियों के बीच बांटा गया. बाकी बचे किट दिखाने को कहा गया तो उपस्थित एएनएम रीना फ्लोरा मुर्मू और पारोजीनी मरांडी द्वारा लगभग 400 किट ही दिखाया गया. शेष किट के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई तो एएनएम रीना फ्लोरा मुर्मू ने बताया कि बाकी किट मेरे घर में है. स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिनियुक्त डॉक्टरों से संबंधित जानकारी ली गई तो बताया गया कि प्रभारी चिकित्सक महीना में दो-तीन बार ही आते हैं. प्रशिक्षु आईएएस ने सभी एएनएम और सीएचओ को शो कॉज किया गया है.

Last Updated : Jan 4, 2023, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.