दुमका: पिछले दो सालों से अत्यंत जर्जर हो चुकी दुमका-बासुकीनाथ सड़क की मरम्मत होने वाली है. इसकी जानकारी दुमका के उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी (Dumka DDC) ने दी है. उन्होंने बताया कि यह सड़क नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India NHAI) की है और उन्हीं की ओर से मरम्मत का काम होना है.
इसे भी पढ़ें: दुमका में कोरोड़ों की लागत वाली सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, ठेकेदार पर अनियमितता का आरोप
दो सालों से लोग परेशान: दरअसल, दुमका से बासुकीनाथ जाने वाली सड़क पिछले 2 सालों से अत्यंत दयनीय स्थिति में है. जबकि हजारों वाहन प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं. बदहाल सड़क रहने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. जर्जर सड़क पर एनएच अथॉरिटी ने ध्यान भी दिया था और एक साल पहले इसके निर्माण के लिए लगभग 90 करोड़ का टेंडर बिहार की एक कंपनी को दिया गया था, लेकिन जब उस कंपनी ने कई महीने तक अपना काम शुरू नहीं किया तो विभाग ने नियमानुसार उस पर कार्रवाई की. लेकिन, जनता की समस्या जस की तस बनी रही. इस बदहाल सड़क को बनवाने की मांग को लेकर कई बार लोगों ने अपने स्तर पर आक्रोश व्यक्त किया. अपनी मांग सरकार और जिला प्रशासन तक पहुंचाई पर स्थिति ज्यों की त्यों रही.
श्रावणी मेला शुरू होने से पहले पूरा हो जाएगा काम: जुलाई में एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. ऐसे में प्रतिदिन लाखों लोग इस सड़क से गुजरेंगे. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाई है और इसके निर्माण के लिए तो नहीं पर मरम्मत के लिए दस करोड़ रुपये का फंड निर्गत किया है. इसका काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से ही किया जाएगा. उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क की मरम्मत का काम श्रावणी मेला के शुरू होने के पहले पूरा करा लिए जाने की कोशिश है.