दुमका: संथाल परगना के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. मौके पर एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह सहित पुलिस निरीक्षक जरमुंडी हंसडीहा काठीकुंड दुमका सदर के अलावे जरमुंडी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाने के थाना प्रभारी मौजूद थे.
सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि पुलिस अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न मामलों के संधारित सभी कागजातों की गहनता से जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस अनुमंडल कार्यालय के जर्जर हो चुके भवन की स्थिति का भी जायजा लिया गया. नए कार्यालय भवन के निर्माण के संबंध में अनुशंसा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- आदिवासी बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है एकलव्य आवासीय विद्यालय, द्रोणाचार्य की भूमिका में केंद्र सरकार
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने अनुमंडल कार्यालय जरमुंडी का किया औचक निरीक्षण. इस मौके पर अनुमंडल के सभी चारों सर्किल के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौजूद थे.