ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री दीदी किचन भर रहा गरीब का पेट, 1,020 लोगों को कराया गया भोजन

दुमका में मुख्यमंत्री दीदी किचन के द्वारा करीब 1,020 लोगों को भरपेट भोजन कराया गया. वहीं, लगला गांव में करीब 69 लोगों के समहू को खाना खिलाया गया.

didi Kitchen provided food
मुख्यमंत्री दीदी किचन
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 8:26 PM IST

दुमका : जामा प्रखंड अंतर्गत पलासी, लगला, आसनजोर सहित 23 पंचायत में मुख्यमंत्री दीदी किचन के द्वारा गरीब को भोजन दिया जा रहा है. पलासी पंचायत के पलासी गांव में लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल के सचिव कागजी देवी की नेतृत्व में दीदी किचन का संचालन किया जा रहा है.

इस दौरान करीब 1,020 लोगों को भरपेट भोजन कराया गया. वहीं, लगला गांव में करीब 69 लोगों के समहू को खाना खिलाया गया. जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश उरांव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वजह से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले वैसे जरूरतमंद लोग, लाचार, गरीब, बेरोजगारी और भुखमरी के शिकार हैं और जिनका स्थिति ठीक नहीं है. उन लोगों को भोजन दिया जा रहा है.

कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न रहे इसी उद्देश्य से झारखंड सरकार ने जेएसएलपीएस के माध्यम से चल रही आजीविका ग्राम संगठन के सहयोग से मुख्यमंत्री दीदी किचन का शुरूआत की है.

दुमका : जामा प्रखंड अंतर्गत पलासी, लगला, आसनजोर सहित 23 पंचायत में मुख्यमंत्री दीदी किचन के द्वारा गरीब को भोजन दिया जा रहा है. पलासी पंचायत के पलासी गांव में लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल के सचिव कागजी देवी की नेतृत्व में दीदी किचन का संचालन किया जा रहा है.

इस दौरान करीब 1,020 लोगों को भरपेट भोजन कराया गया. वहीं, लगला गांव में करीब 69 लोगों के समहू को खाना खिलाया गया. जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश उरांव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वजह से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले वैसे जरूरतमंद लोग, लाचार, गरीब, बेरोजगारी और भुखमरी के शिकार हैं और जिनका स्थिति ठीक नहीं है. उन लोगों को भोजन दिया जा रहा है.

कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न रहे इसी उद्देश्य से झारखंड सरकार ने जेएसएलपीएस के माध्यम से चल रही आजीविका ग्राम संगठन के सहयोग से मुख्यमंत्री दीदी किचन का शुरूआत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.