दुमका: सावन माह की छठी एवं मलमास की अंतिम सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. साथ ही भागलपुर बरारी घाट से हंसडीहा के रास्ते गंगाजल लेकर आने वाले डाक बम श्रद्धालु भी भारी संख्या में बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन की पांचवी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु, भक्तों का लगा तांता
बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराकर अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की टीम चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है.
बासुकीनाथ धाम बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो रहा है. बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु काफी खुश नजर आए. श्रद्धालुओं ने बताया कि बासुकिनाथ धाम में प्रशासन की अच्छी व्यवस्था है. भीड़ तो है परंतु सुगमता पूर्वक भोलेनाथ को जलार्पण करने में कोई परेशानी नहीं हुई.
माना जाता है कि सावन के इस पावन महीने में सोमवारी को भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. 100 फीट का कांवर लेकर कांवरियों का जत्था बासुकीनाथ पहुंचा और बाबा पर जल अर्पण कर मंदिर परिसर में उत्साह मनाते हुए भी देखा जा रहा है.
कांवरियों ने कहा कि हम लोगों को साल भर से इंतजार रहता है सावन में आने का और बाबा पर जल अर्पण करने का. बाबा पर जल अर्पण कर हमें असीम शांति का एहसास होता है. इसलिए हम लोग जत्था में आते हैं और बाबा का जल अर्पण करते हैं.