दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शनिवार को रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर और मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जगह लॉकडाउन नियम पालन सही तरीके से किया जा रहा है.
सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 15-20 लोगों को रखा गया है, जबकि मुख्य क्वॉरेंटाइन सेंटर नोनीहाट उच्च विद्यालय में 35 लोगों को रखा गया है, जो कि पश्चिम बंगाल से हैं. लोगों को सही समय पर नाश्ता, भोजन दिया जा रहा है. साफ-सफाई भी बेहतर किया गया है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता है.