जामा, दुमका: जिले में जामा हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हालचाल जानने उप प्रमुख पहुंचे. इस पर उप प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम को सलाह देते हुए कहा कि खाना समय पर दिया जाए. साथ ही भोजन की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है. उन्होंने भोजन की प्लेट को बदलकर पत्तल का प्रयोग करने को कहा.
शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ बाहरी सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा. साथ ही भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए कहा. इधर, सेंटर प्रभारी प्रीति लता टुडू ने बताया कि सोमवार को 26 मजदूरों का निबंधन कराया गया है. वहीं 11 को डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही बताया कि अब तक 904 लोगों का निबंधन हुआ है. वहीं, कुल 680 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इस मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम, भाजपा पूर्व प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, सहित अन्य मौजूद थे.