दुमकाः संथाल परगना की लाइफ लाइन देवघर-दुमका रोड खस्ताहाल हो गई है. पश्चिम बंगाल, बिहार , देवघर- बासुकीनाथ-तारापीठ को जोड़ने वाली इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.इससे इस पर वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं. साथ ही खराब सड़क और गड्ढों की वजह से दिन में कई बार सड़क पर वाहन खराब होते हैं. इससे हादसों का खतरा भी मंडराता रहता है, सड़क पर वाहन खराब होने से यहां घंटों जाम की स्थिति भी बनती रहती है, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
क्या कहते हैं लोग
लोगों का कहना है कि इस सड़क से गुजरते वक्त हादसे का डर लगा रहता है. इस सड़क को पार करना जोखिम भरा है.हजारों लोग यहां से आना-जाना करते हैं और सड़क खराब होने की वजह से जाम लगने पर लोगों को घंटों खड़े रहना पड़ता है. इस सड़क के किनारे जिनका घर है उनको डर सताता रहता है कि कहीं वाहन उनके घर में ही न पलट जाएं.
ये भी पढ़ें- सांसद पुत्र के युवा ड्राइवर की कोरोना से मौत, धनबाद में मची सनसनी
क्या कहती हैं जिले की उपायुक्त
लोगों ने बताया कि उपायुक्त राजेश्वरी बी से को सड़क की स्थिति बताई गई है. वरीय अधिकारियों से बात की है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस सड़क को दुरुस्त करा दिया जाएगा. वहीं उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया की सड़क की मरम्मत के लिए कवायद शुरू कर दी गई है.
जल्द से जल्द सड़क बनवाएं
लोगों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाए. यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो बड़ा हादसा हो सकता है.