दुमका: शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर शव मिलने से सनसनी फैल गई. रामपुरहाट रेलखंड के शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर एक युवक का शव मिला है. पुलिस को जैसे ही शव मिलने की जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रनेपहाड़ी और शहरबेड़ा गांव के बीच की है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़े- साहिबगंज में बेटे की पिटाई से घायल बाप ने तोड़ा दम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जिस जगह शव बरामद हुआ है अगल- बगल के ग्रामीणों को शव की पहचान कराया गया. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि मौत दुर्घटना से हुई है या आत्महत्या या फिर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है.