दुमका: पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस के अवसर पर समाज का हर एक तबका योग कर यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि योग से लोग निरोग हो सकते हैं. ऐसे में दुमका के लोगों ने घरों में रहकर ही योगा किया. दुमका सांसद सुनील सोरेन, उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अपने-अपने आवास में योगासन किया. सांसद ने अपनी तस्वीर फेसबुक में तो राजेश्वरी बी ने अपने ट्विटर में डाला. इन्होंने योग को जीवन के लिए अति उपयोगी बताया.
ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः बीजेपी नेताओं ने अपने परिवार संग किया योग, देशवासियों को दी शुभकामनाएं
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि योगा हमारे शरीर के साथ-साथ मानसिक स्तर को भी मजबूत बनाता है. सभो को इसे अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है. इधर पूर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने हथियापाथर गांव स्थित अपने आवास में योगा की.