दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव के महिलाओं और पुरुषों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. डीसी ऑफिस का घेराव करने ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे, उनका कहना है कि हमारे गांव तक पहुंचने की सड़क नहीं है. इस वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा- हमने अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से मांग को लेकर गुहार लगाई है लेकिन, आज तक हमारी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें: विकास की पोल खोल रही लातेहार जिला मुख्यालय की जर्जर सड़क, प्रशासन की उदासीनता से लोग नाराज
क्या है झुरको गांव के लोगों की समस्या: दरअसल, दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव में लगभग 200 परिवार रहते हैं. इस गांव के लोगों की समस्या यह है कि गांव के बाहर निकलने की जो सड़क है, उस सड़क का कुछ भाग रैयती जमीन है. ऐसे में जब गांव के लोग उस रास्ते वाहन से आना-जाना करते हैं तो जिसकी जमीन है वे कभी-कभी मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं. हालांकि, गांव से बाहर निकलने की पगडंडी है पर उससे पैदल या बाईक से कोई आ-जा सकता है लेकिन, अगर गांव वाले ऑटो रिक्शा से लेकर ट्रैक्टर या फिर अन्य चार पहिया वाहन से गांव में प्रवेश करते हैं या बाहर निकलते हैं तो आये दिन रैयत की ओर से परेशान किया जाता है.
विरोध प्रदर्शन के बाद मिला था आश्वासन: ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उन्होंने इसी तरह उपायुक्त कार्यालय के सामने आकर प्रदर्शन किया था, जहां अधिकारियों ने उन्हें कुछ ही दिनों में सड़क की बेहतर व्यवस्था का आश्वासन दिया था लेकिन, यह सिर्फ आश्वासन ही बनकर रह गया, काम कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग काफी परेशान हैं. इसका कोई निदान निकाला जाए.