ETV Bharat / state

झुरको गांव में सड़क की मांग को लेकर दुमका में ग्रामीणों का प्रदर्शन, डीसी ऑफिस का किया घेराव - Jharkhand News

दुमका में सड़क की मांग को लेकर झुरको गांव के लोगों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया. ग्रामीणों की माने तो कुछ महीनों पहले प्रदर्शन करने पर अधिकारियों की ओर से सड़क की बेहतर व्यवस्था आश्वासन मिला था लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

DC office gherao in Dumka
DC office gherao in Dumka
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:28 AM IST

दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव के महिलाओं और पुरुषों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. डीसी ऑफिस का घेराव करने ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे, उनका कहना है कि हमारे गांव तक पहुंचने की सड़क नहीं है. इस वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा- हमने अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से मांग को लेकर गुहार लगाई है लेकिन, आज तक हमारी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें: विकास की पोल खोल रही लातेहार जिला मुख्यालय की जर्जर सड़क, प्रशासन की उदासीनता से लोग नाराज


क्या है झुरको गांव के लोगों की समस्या: दरअसल, दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव में लगभग 200 परिवार रहते हैं. इस गांव के लोगों की समस्या यह है कि गांव के बाहर निकलने की जो सड़क है, उस सड़क का कुछ भाग रैयती जमीन है. ऐसे में जब गांव के लोग उस रास्ते वाहन से आना-जाना करते हैं तो जिसकी जमीन है वे कभी-कभी मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं. हालांकि, गांव से बाहर निकलने की पगडंडी है पर उससे पैदल या बाईक से कोई आ-जा सकता है लेकिन, अगर गांव वाले ऑटो रिक्शा से लेकर ट्रैक्टर या फिर अन्य चार पहिया वाहन से गांव में प्रवेश करते हैं या बाहर निकलते हैं तो आये दिन रैयत की ओर से परेशान किया जाता है.

विरोध प्रदर्शन के बाद मिला था आश्वासन: ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उन्होंने इसी तरह उपायुक्त कार्यालय के सामने आकर प्रदर्शन किया था, जहां अधिकारियों ने उन्हें कुछ ही दिनों में सड़क की बेहतर व्यवस्था का आश्वासन दिया था लेकिन, यह सिर्फ आश्वासन ही बनकर रह गया, काम कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग काफी परेशान हैं. इसका कोई निदान निकाला जाए.

दुमका: जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव के महिलाओं और पुरुषों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. डीसी ऑफिस का घेराव करने ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे, उनका कहना है कि हमारे गांव तक पहुंचने की सड़क नहीं है. इस वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा- हमने अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक से मांग को लेकर गुहार लगाई है लेकिन, आज तक हमारी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें: विकास की पोल खोल रही लातेहार जिला मुख्यालय की जर्जर सड़क, प्रशासन की उदासीनता से लोग नाराज


क्या है झुरको गांव के लोगों की समस्या: दरअसल, दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झुरको गांव में लगभग 200 परिवार रहते हैं. इस गांव के लोगों की समस्या यह है कि गांव के बाहर निकलने की जो सड़क है, उस सड़क का कुछ भाग रैयती जमीन है. ऐसे में जब गांव के लोग उस रास्ते वाहन से आना-जाना करते हैं तो जिसकी जमीन है वे कभी-कभी मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं. हालांकि, गांव से बाहर निकलने की पगडंडी है पर उससे पैदल या बाईक से कोई आ-जा सकता है लेकिन, अगर गांव वाले ऑटो रिक्शा से लेकर ट्रैक्टर या फिर अन्य चार पहिया वाहन से गांव में प्रवेश करते हैं या बाहर निकलते हैं तो आये दिन रैयत की ओर से परेशान किया जाता है.

विरोध प्रदर्शन के बाद मिला था आश्वासन: ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उन्होंने इसी तरह उपायुक्त कार्यालय के सामने आकर प्रदर्शन किया था, जहां अधिकारियों ने उन्हें कुछ ही दिनों में सड़क की बेहतर व्यवस्था का आश्वासन दिया था लेकिन, यह सिर्फ आश्वासन ही बनकर रह गया, काम कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग काफी परेशान हैं. इसका कोई निदान निकाला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.