दुमका: जिला के फूलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लगभग 1.5 करोड़ की लागत से 32 स्लाइस की एडवांस सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. इस कोरोना महामारी में मरीजों को बाजार से सस्ती रेट पर सीटी स्कैन मशीन से जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इससे कोविड-19 के संक्रमितों की जांच में भी सुविधा होगी. उनके फेफड़ों की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सकेगी. सीटी स्कैन मशीन नहीं होने के वजह से इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा था. इस मशीन के आने से सबसे ज्यादा सुविधा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए होगी.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दूसरा चरणः रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, नियमों के पालन की अपील
जनता से सहयोग की अपील
डीसी ने कहा कि कोरोना काल में सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं, स्टाफ, उपकरण, मशीन, वाहन और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. प्रत्येक कार्य के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है. उन्होंने लोगों से धैर्य रखते हुए, सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित घर में आइसोलेट और अस्पतालों में भर्ती मरीज और उनके परिजन चिकित्सक के सुझावों का पालन करें. समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के नंबर पर संपर्क कर सुझाव ले सकते हैं.
अस्पताल का किया निरीक्षण
इस दौरान उपायुक्त ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्याएं भी सुनीं और तुरंत सिविल सर्जन को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान डीसी ने वहां भर्ती मरीजों से कोरोना का वैक्सीन लेने की अपील की.