दुमका: कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए टीका ही एक मात्र रास्ता है जिसे देखते हुए दुमका में टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. दुमका के जरमुंडी प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरिया में चल रहे विशेष टीकाकरण शिविर का उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से कोरोना टीका के बारे में बातचीत की
ये भी पढ़े- दुमका DC ने ग्रामीण क्षेत्रों का लिया जायजा, वैक्सीन को लेकर किया जागरूक
अधिकारी कर रहे हैं जागरूक
जरमुंडी प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरिया में चल रहे विशेष टीकाकरण शिविर का उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने निरीक्षण किया. विशेष महा टीकाकरण शिविर में वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखी. सरकार के निर्देशित महा टीकाकरण शिविर अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप लोग टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा रहे हैं.
उपायुक्त ने की लोगों से अपील
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका देना है. लोगों का टीकाकरण के लिए प्रखंडस्तरीय टीम गठित की गई है. इसी क्रम में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. टीका लेने आए लोगों से बातचीत की जा रही है. उन्होने लोगों से टीका लेने के बाद आसपास के लोगों को जागरूक करने की बात कही.
टीके से बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, यह आपको और आपके परिवार को सुरक्षित करने के लिए हैं. उन्होंनें कहा कि कोरोना को भगाने के लिए टीका बहुत ही कारगर है. उन्होंने आमजन से अपील किया कि वह बिना झिझक कोरोना का टीका लगवाएं, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि वैक्सीन, मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना को मात देना है.