दुमका: जिला बाल कल्याण समिति ने रांची जा रही एक बस से मजदूरी के लिए भेजे जा रहे चार बच्चों को मुक्त कराया है. इन बच्चों को घरेलू काम करवाने के लिए पाकुड़ से दुमका के रास्ते धनबाद भेजा जा रहा था.
जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन मनोज कुमार साह ने बताया कि हुमायूं शेख नाम का व्यक्ति चार बच्चों को घरेलू काम करने के लिए धनबाद भेज रहा था. हुमायूं ने इस काम के लिए दो युवक जहांगीर शेख और खालिद शेख, जो धनबाद में मजदूरी करते हैं उन्हें लगाया था.
बच्चों को ले जाने की सूचना पाकुड़ चाइल्ड लाइन ने दुमका बाल कल्याण समिति को दी. तब नगर थाना पुलिस के सहयोग से एक यात्री वाहन में छापेमारी कर चारों बच्चों को बरामद किया. जहांगीर शेख और खालिद शेख से पूछताछ की जा रही है.
सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन मनोज कुमार साह ने बताया कि अभी बच्चों को बाल कल्याण केंद्र में रखा जायेगा. उसके बाद उन्हें पाकुड़ सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया जाएगा. फिर उनके माध्यम से बच्चों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.