दुमका: जिला के रामगढ़ थाना के भालसुमर पंचायत के डेलीपाथर पुलिया के समीप बाइक से जा रहे महेंद्र साह नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. महेंद्र साह पेशे से एक फेरीवाला था, जिसकी उम्र करीब 35 साल थी. घटना के बाद उसे फौरन अस्पताल ले जा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. जिसके बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: IIM Ranchi Student Death: शिवम कुमार पांडेय की संदिग्ध मौत, पुलिस के पहुंचने से पहले मैनेजमेंट ने फंदे से क्यों उतारा डेड बॉडी
घात लगा कर बैठे थे अपराधी: प्राथमिक जानकारी के अनुसार महेंद्र साह काम से वापस लौट रहा था. दिनभर काम करने के बाद वह अपने गांव डेलीपाथर जा रहा था. इसी दौरान रामगढ़ थाना के भालसुमर पंचायत के डेलीपाथर पुलिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने महेन्द्र साह पर गोली दाग दी. महेन्द्र साह को कुल 3 गोली मारी गई है, जिसमें एक गोली उसके गले में और 2 गोली पेट में लगी है. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर पुलिया के पास पहुंचे और उसे फौरन अस्पताल ले गए. गांव के लोगों ने ही परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही पुलिस के भी सूचित किया.
घर वालों ने कहा किसी से नहीं थी दुश्मनी: घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले अस्पताल पहुंचे. परिजनों का कहना है कि महेंद्र छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपनी आजीविका चला रहा था, उसकी किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. इससे पहले किसी तरह का कोई विवाद भी महेन्द्र साह के साथ नहीं रहा है. इधर रामगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. परिजनों का बयान भी पुलिस ने लिया है. हालांकि, परिजनों ने किसी के नाम पर कोई शक नहीं जताया है और ना ही किसी से किसी तरह के विवाद की बात कही है.