दुमकाः हंसडीहा थाना पुलिस ने शनिवार देर रात आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-झारखंड की खनिज संपदा की लूट से जुड़ा है साहिबगंज जहाज हादसा! पूरे मामले की हो सीबीआई जांच: बाबूलाल मरांडी
जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हंसडीहा थाना पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो अपराधियों को देसी कट्टे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा गांव के हैं और दोनों बीते 26 मार्च को किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए अवैध आग्नेय अस्त्र के साथ हंसडीहा पेट्रोल पंप के पास टहल रहे थे.
एसडीपीओ ने बताया कि दुमका एसपी अंबर लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी. इसी क्रम में अपराधी प्रफुल्ल कुमार यादव को तीन जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. उसकी निशानदेही पर पगवारा पश्चिमी पट्टी के मिथिलेश कुमार दास को भी देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक होंडा बाइक बरामद किया गया. दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि कई बार हम लोग अप्रिय घटना को अंजाम दे चुके हैं, आज भी फिराक में थे.