दुमका: जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रात के अंधेरे में हॉस्टल की चहारदीवारी फांद कर एक युवक अंदर घुस गया. अंदर आने के बाद युवक मोबाइल से सो रही छात्राओं का वीडियो बना रहा था. इसी बीच मोबाइल की रोशनी से किसी लड़की की नींद टूट गई और उसकी नजर उस युवक पर पड़ गई. इसके बाद लड़की शोर मचाने लगी. शोर सुनकर काफी संख्या में छात्राओं सहित रात्रि प्रहरी वहां जुट गए और युवक को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-Crime News Dumka: प्रिंसिपल और नाइट गार्ड गये जेल, छात्राओं के शरीर को करते थे बैड टच
पुलिस को दी गई सूचनाः युवक को पकड़ने के बाद मामले की जानकारी तुरंत रामगढ़ थाना की पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर साथ थाना ले गई. साथ ही युवक के बाइक को भी जब्त कर लिया. युवक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के कूपी गांव निवासी राजाराम मंडल के रूप में की गई है. उसके पास से दो कीमती मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है.
विद्यालय में गलत नीयत से घुसा था युवकः इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की वार्डन निशा भारती के बयान पर आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक राजाराम बदमाश प्रवृत्ति का है. वह आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रात के वक्त सो रही लड़कियों को मोबाइल की रोशनी से देख रहा था. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि युवक कई घंटे तक हॉस्टल के अंदर इधर-उधर घूम रहा था. थाना प्रभारी ने कहा कि युवक के पास से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
आरोपी युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जः थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक छात्राओं के हॉस्टल में गलत नीयत से प्रवेश किया था. इस वजह से उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट की भी धारा लगाई गई है. उन्होंने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार उसकी मंशा क्या थी. थाना प्रभारी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय की चहारदीवारी के पीछे कंटीले तार भी लगे थे, लेकिन अभी वहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से उसे हटाया गया था. कंटीले तार को फिर से लगाया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसमें विद्युत धारा भी प्रवाहित की जाएगी.