ETV Bharat / state

दुमका में दो लड़की का शव मिलने से सनसनीः अलग-अलग स्थानों पर रेल पटरी के पास से बरामद हुई लाश

Two girls dead bodies found near railway track. दुमका में पिछले दिनों दो युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया था. दोनों युवती का शव रेल पटरी के समीप से बरामद किया गया था. पुलिस दोनों ही मामले में जांच में जुटी है. हालांकि एक शव की अब तक शिनाख्त नहीं पाई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-December-2023/jh-dum-01-police-10033_18122023112945_1812f_1702879185_542.jpg
Two Girls Dead Bodies Found Near Railway Track
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 1:51 PM IST

दुमकाः जिले में पिछले पांच दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर दो युवती का शव बरामद किया गया है. दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र और हंसडीहा थाना क्षेत्र में रेल पटरी के समीप संदेहास्पद परिस्थितियों में दो युवती की लाश मिली थी. इसमें हंसडीहा थाना क्षेत्र में मिली लाश की पुलिस ने पहचान कर ली है, लेकिन अब तक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोरी पहाड़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों युवती की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

गंगवारा हॉल्ट के समीप मिला था युवती का शव: पहला मामला दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार देर शाम गंगवारा हॉल्ट के समीप युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने हॉल्ट के समीप एक नाले से युवती का शव बरामद किया था. मृतका पास के ही गांव की रहने वाली थी और वह कॉलेज में पढ़ाई करती थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती अपनी एक सहेली के साथ दुमका से अपने घर आ रही थी. गंगवारा हॉल्ट के ठीक पहले हंसडीहा स्टेशन पर उसकी सहेली उतर गई. बाद में युवती के घरवालों को पता चला कि पुत्री का शव नाले में पड़ा है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे थे. मामले में परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की मौत दुर्घटना नहीं है, बल्कि लड़की की हत्या कर नाले में शव को फेंका गया है. पुलिस ने घटनास्थल से लड़की का बैग और मोबाइल बरामद किया है.

मामले में पुलिस परिजनों के लिखित आवेदन का कर रही है इंतजारः इस पूरे मामले पर हंसडीहा के थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि ट्रेन से उतरने के क्रम में लड़की किसी तरह नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई है, लेकिन मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले में पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है. इसके बाद पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करेगी.

शिकारीपाड़ा के लोरी पहाड़ी के पास मिली युवती के शव की नहीं हुई पहचान: पांच दिन पूर्व दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोरी पहाड़ी गांव के नजदीक रेल पटरी पर एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. लड़की के दोनों हाथ बंधे थे. इससे यह स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है, लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. यह देखते हुए कि घटनास्थल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की सीमा पर है तो दुमका पुलिस के द्वारा पश्चिम बंगाल के भी निकटवर्ती थानों से संपर्क स्थापित किया गया है. मृतका की तस्वीर के माध्यम से शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

दुमकाः जिले में पिछले पांच दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर दो युवती का शव बरामद किया गया है. दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र और हंसडीहा थाना क्षेत्र में रेल पटरी के समीप संदेहास्पद परिस्थितियों में दो युवती की लाश मिली थी. इसमें हंसडीहा थाना क्षेत्र में मिली लाश की पुलिस ने पहचान कर ली है, लेकिन अब तक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोरी पहाड़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों युवती की मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

गंगवारा हॉल्ट के समीप मिला था युवती का शव: पहला मामला दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार देर शाम गंगवारा हॉल्ट के समीप युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने हॉल्ट के समीप एक नाले से युवती का शव बरामद किया था. मृतका पास के ही गांव की रहने वाली थी और वह कॉलेज में पढ़ाई करती थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती अपनी एक सहेली के साथ दुमका से अपने घर आ रही थी. गंगवारा हॉल्ट के ठीक पहले हंसडीहा स्टेशन पर उसकी सहेली उतर गई. बाद में युवती के घरवालों को पता चला कि पुत्री का शव नाले में पड़ा है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे थे. मामले में परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की मौत दुर्घटना नहीं है, बल्कि लड़की की हत्या कर नाले में शव को फेंका गया है. पुलिस ने घटनास्थल से लड़की का बैग और मोबाइल बरामद किया है.

मामले में पुलिस परिजनों के लिखित आवेदन का कर रही है इंतजारः इस पूरे मामले पर हंसडीहा के थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि ट्रेन से उतरने के क्रम में लड़की किसी तरह नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई है, लेकिन मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले में पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है. इसके बाद पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करेगी.

शिकारीपाड़ा के लोरी पहाड़ी के पास मिली युवती के शव की नहीं हुई पहचान: पांच दिन पूर्व दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोरी पहाड़ी गांव के नजदीक रेल पटरी पर एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. लड़की के दोनों हाथ बंधे थे. इससे यह स्पष्ट था कि उसकी हत्या की गई है, लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. यह देखते हुए कि घटनास्थल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की सीमा पर है तो दुमका पुलिस के द्वारा पश्चिम बंगाल के भी निकटवर्ती थानों से संपर्क स्थापित किया गया है. मृतका की तस्वीर के माध्यम से शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

शादी का झांसा देकर आठ वर्षों तक किया युवती का यौन शोषण, फिर युवक ने रचा ली दूसरी लड़की से शादी, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

दुमका में रेलवे पटरी पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

गुस्से ने छीन ली दो जिंदगी! तीन साल पहले पिता को मारा अब छोटे भाई का कर किया कत्ल, जानिए क्या है माजरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.