दुमकाः जिला पुलिस ने एक नकली डीटीओ को उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. राहुल कुमार नामक यह फर्जी डीटीओ सड़क पर खड़े होकर वाहन जांच के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. उसने बाकायदा डीटीओ का मुहर भी अपने साथ रखा था. पुलिस ने चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का खुलासा, झारखंड समेत यूपी-बिहार में भी फैला है जाल
शिव पहाड़ इलाके में कर रहा था वाहनों की जांचः बागडूबी गांव के भीम मरांडी ने नगर थाना में आकर जानकारी दी थी कुछ लोग शिव पहाड़ इलाके में खुद को जिला परिवहन पदाधिकारी बताकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. जांच के नाम पर लोगों से पैसे की अवैध वसूली की जा रही है. शिकायतकर्ता भीम ने बताया कि जब मेरी गाड़ी की जांच हुई और रुपये की मांग की गई तो मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया, इस पर उन्होंने मेरा मोबाइल छीन लिया.
पुलिस ने इस जानकारी को पाकर शिव पहाड़ इलाके के उस जगह पर पहुंची जहां से भीम की मोबाइल छीनी गई थी लेकिन उस वक्त वहां कोई नहीं था. पुलिस ने तत्काल उन चारों को चिन्हित किया और शहर के बक्शी बांध इलाके में रहने वाले राहुल कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया. राहुल कुमार ही अपने को जिला परिवहन पदाधिकारी बता रहा था. पुलिस ने जब उसके घर की जांच की तो दुमका डीटीओ लिखा एक मुहर और इंक पैड भी बरामद किया गया. राहुल कुमार की निशानदेही पर उसके सहयोगी अली शेख, मोहम्मद तनवीर और राहुल कुमार तुरी को भी गिरफ्तार किया गया. ये तीनों वाहन जांच में उनके साथ शामिल रहते थे. पुलिस ने इनके पास से एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल बरामद की है.
नकली डीटीओ पहले भी जा चुका है जेलः इस पूरे मामले पर दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने जानकारी देते हुए कहा कि नकली डीटीओ बनकर ठगी करने वाला राहुल कुमार पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. वह लोगों को फोन पर डरा धमका कर रुपये ऐंठने का भी अपराध किया है. साथ ही साथ चोरी के मामले में भी उसकी गिरफ्तारी हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि इसके पास जो बाइक बरामद हुई है उसकी जांच की जा रही है कि कहीं यह चोरी की तो नहीं. इसके साथ गिरफ्तार अन्य तीन युवकों के भी आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.