दुमकाः जेल में सुसाइड की कोशिश हुई है. दुमका केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास सजा काट रहे कैदी ने खुद की जान लेने की कोशिश की. लेकिन मौका रहते प्रशासन को पता चला और उसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- जेल में ऊंचाई से गिरकर एक कैदी हुआ गंभीर रूप से घायल, मामले की हो रही जांच
केंद्रीय कारा दुमका में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मोहम्मद अहमद अली नामक एक कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया है. जेल में सुसाइड की कोशिश करने वाला मोहम्मद अहमद अली को हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. पिछले साल उसे हजारीबाग जेल से दुमका केंद्रीय कारा लाया गया था.
दुमका जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हजारीबाग से दुमका जेल में शिफ्ट होने पर वह हमेशा असंतोष जताता था और यह मांग करता था कि मुझे फिर से हजारीबाग भेज दिया जाए. जेल अधीक्षक ने कहा कि लोहे के किसी भोथरे (बिना धार का) वस्तु से उसने अपने गले और हाथ की नसों को रेता है, जिससे उस हिस्से की ऊपरी चमड़ी बुरी तरह कट गई है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक इलाज जेल में ही हुआ लेकिन एहतियात के लिए उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है. जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के अनुसार मो. अहमद अली की हालत अभी खतरे से बाहर है.
इलाज के बाद कैदी से होगी पूछताछः जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी मो. अहमद अली के इलाज होने के बाद उससे पूछताछ से मिल सकेगी. साथ ही उससे ये जानकारी भी ली जाएगी कि खुद को नुकसान पहुंचने के लिए उसे लोहे की वस्तु कहां से मिली या किसी ने उसे दिया था.