दुमका: दुमका शहरी क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में दिनदहाड़े चोरी की दो बड़ी घटना और एक सेवानिवृत्त शिक्षक के उसके घर के सामने से एक लाख की छिनतई की वारदात के बाद पुलिस विभाग की नींद उड़ गई है. वहीं शहर के लोग दहशत में हैं. लोग पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं. चार दिन पूर्व शहर के बन्दरजोरी में चोरी का मामला सुलझा भी नहीं था कि चोरों ने पुजारी के घर लाखों की चोरी कर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. हालांकि पुलिस टीम बनाकर कांडों के उद्भेदन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Crime News Dumka: पुजारी के घर चोरी, कैश और लाखों का आभूषण ले भागे चोर
मंदिर के पुजारी के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी मामले में आठ संदिग्धों से पूछताछः दुमका के धर्मस्थान मंदिर के मुख्य पुजारी नेपाल झा के हवाई अडडा स्थित घर में मंगलवार को दिनदहाड़े 20 लाख की संपत्ति की चोरी करने वालों की तलाश में पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. चोरों की पहचान के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की है. टीम में शामिल पुलिस के पदाधिकारी शहर में कुछ खास स्थलों पर सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. अभी तक पुलिस को यही लग रहा है कि घटना को उन लोगों ने अंजाम दिया है, जो मुहल्लों में घूम-घूमकर सामान बेचते हैं. पुलिस ने मामले में रात भर आठ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इधर, बुधवार को पुजारी के बेटे पंकज झा ने मुफस्सिल थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआईआर के मुताबिक चोरों ने एक लाख नगद और 19 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है.
पुलिस टीम गठित कर रही जांचः एसपी ने मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार की अगुवाई में दो जांच टीम का गठन किया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी मंगलवार की शाम से बुधवार को पूरे दिन चोरों तक पहुंचने के लिए सुराग तलाशते रहे. शहर के प्रमुख जगहों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. हालांकि इसमें पुलिस को विशेष कुछ हाथ नहीं लगा. आठ संदिग्ध लोगों से रातभर थाना में पूछताछ की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका.
एसपी ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्धों की जानकारी देने की अपील कीः इधर, दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर इसकी सूचना फौरन पुलिस को देने की अपील की है.
बैंक से रुपए निकासी करने वालों की मदद करेगी पुलिसःपुलिस लगातार हो रही चोरी और छिनतई की घटनाओं पर गंभीरता से काम कर रही है. तीन दिन पहले सेवानिवृत्त शिक्षक शुभंकर राय से एक लाख की छिनतई मामले में पुलिस को बाइक सवार दोनों बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बैंक अधिक रकम निकासी करने वाले अगर पुलिस को जानकारी दें. पुलिस जवान संबंधित व्यक्ति को उसके घर तक छोड़ आएगा.
क्या कहते हैं एसपीः पूरे मामले पर दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीम काम कर रही है. लोगों को मुहल्ले में सामान बेचने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है. लोग सहयोग के लिए आगे आएं. पुलिस आपकी मदद के लिए तत्पर है.