दुमकाः जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोशाला रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रही महिला से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई की है. घटना के बाद महिला ने नगर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
महिला समूह के थे रुपएः जानकारी के अनुसार दुमका के बावरी पाड़ा इलाके में संचालित मां मनुषा महिला ग्रुप की दो सदस्य आशा कौर चावला और दीपिका देवी एसबीआई मेन ब्रांच दुमका से रुपए निकाल कर ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर जा रही थीं. इसी क्रम में रास्ते में गोशाला के नजदीक उन्होंने ई-रिक्शा रुकवाया और चालक को किराया देने लगी. इसी क्रम में पीछे से बाइक सवार दो अपराधी तेजी से आए और रुपए से भरा थैला छीनने लगे. थैला आशा कौर चावला के हाथों में था. उन्होंने काफी विरोध किया, लेकिन दोनों अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर भाग खड़े हुए. आशा ने बताया कि थैला में रुपए के साथ कई जरूरी कागजात थे.
बाइक सवार अपराधियों का कुछ दूर तक किया पीछाः इधर, पीछे से ग्रुप की सचिव यशोदा देवी अपने पति उमेश ठाकुर के साथ बाइक पर आ रही थीं. अपराधियों के द्वारा रुपए छीनता देख उमेश ठाकुर ने अपनी बाइक से दोनों अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन अपराधी तेजी से फरार हो गए.
बाइक सवार एक अपराधी ने पहन रखा था हेलमेटः अपराधियों का पीछा करने वाले उमेश ठाकुर ने बताया कि रुपए छीनकर भाग रहे दोनों अपराधियों में एक ने हेलमेट पहन रखा था. जबकि पीछे बैठा शख्स काले शर्ट में था. उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था. वहीं बाइक का रंग भी काला था. फिलहाल घटना के बाद सभी नगर थाना पहुंचे हैं और मामले की लिखित शिकायत की है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.