दुमका: जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति काजल पुजहर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना के टोंगरा थाना क्षेत्र के भालका गांव की है.
यह भी पढ़ें: दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग के संदेह में प्रेमी ने की हत्या, धारदार हथियार से रेता गला
दरअसल, श्यामलाल पुजहर (उम्र 35 वर्ष) और काजल पुजहर (उम्र 30 वर्ष) एक दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों शादीशुदा थे, पर श्यामलाल की पत्नी काफी समय पहले उसे छोड़ कर चली गई थी. पिछले कुछ समय से काजल पुजहर की पत्नी के साथ श्यामलाल के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गये थे. महिला का पति काजल पुजहर को इस प्रसंग की जानकारी नहीं थी. वह रोज मजदूरी करने पश्चिम बंगाल जाया करता था. क्योंकि भालका गांव बिल्कुल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला की सीमा पर अवस्थित है.
रोज की तरह ही काजल गुरुवार को भी काम कर अपने घर लौटा. लेकिन जैसे ही वह घर गया तो उसने देखा कि कमरे में श्यामलाल और उसकी पत्नी एक साथ हैं. यह देखते ही वह गुस्से से बेकाबू हो गया और श्यामलाल पुजहर पर लाठी-डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया. लाठी-डंडे से पिटाई करने पर श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना की सूचना टोंगरा थाना की पुलिस को मिली. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी काजल पूजहर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूरे मामले पर टोंगरा के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी काजल पूजहर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त किए गए लाठी-डंडे को भी जब्त किया है. मृतक की बहन शंकरी देवी के बयान पर आरोपी काजल पुजहर के विरुद्ध भादवि की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.