दुमकाः शहर में बाइक सवार अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार को शहर के मुख्य चौक टीन बाजार से इन अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालिका से एक लाख साठ हजार रुपये की छिनतई की. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े दो लाख की छिनतई, यूनिफॉर्म हाउस का कर्मचारी बना शिकार, सीसीटीवी में दिखा दुस्साहस
क्या है पूरा मामलाः दुमका शहर के टीन बाजार के पास दिन-दहाड़े एक महिला से झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों ने 1.60 लाख रुपए की छिनतई कर ली और फरार हो गए. महिला पुष्पा देवी दुमका प्रखंड क्षेत्र के अंगरायडीह गांव की रहने वाली हैं और अपने ही घर में एक छोटे से स्कूल का संचालन करती हैं. मंगलवार दोपहर बाद दुमका के भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से रुपए निकालने के लिए आयी थीं.
बैंक से रुपए निकालकर पुष्पा देवी एक हैंडबैग में रुपए रखीं और पैदल ही टीन बाजार खरीददारी करने चली गईं. उनके साथ एक मुंहबोली बेटी भी थीं. महिला अपना काम निपटाकर घर की ओर जब निकलने वाली थीं. उसी वक्त झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्य बाइक से आए और महिला के हाथ से रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. इस घटना से महिला कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गयीं. वह जोरशोर से चिल्लाई भी पर अपराधी बाइक को तेज गति से चलाते हुए फरार हो गए. महिला का कहना है कि वह इन पैसों से अपने स्कूल के स्टाफ को इस माह की पगार देने वाली थीं.
दुमका नगर थाना को दी गई सूचनाः घटना की सूचना महिला ने नगर थाना को दी है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जाएंगे. बता दें कि एक माह पूर्व भी शहर के महुआडंगाल इलाके से भी एक सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रुपये छीन लिये थे, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा. इस बार तो घटना शहर के बीचो-बीच टीन बाजार चौक की है. इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है.