ETV Bharat / state

दुमका के बासुकीनाथ धाम में नकली पेड़ा के कारोबार का भंडाफोड़, 5 हजार किलो पेड़ा किया गया नष्ट

दुमका के श्रावणी मेला में बासुकीनाथ में धड़ल्ले से बिक रहे भारी मात्रा में मिलावटी पेड़ा को खाद्य विभाग की टीम ने बरामद कर नष्ट कर दिया. विभाग ने दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया है.

Fake peda business in dumka
Fake peda business in dumka
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 7:03 PM IST

दुमका: जिले के तीर्थ स्थल बासुकीनाथ मंदिर के आस पास भारी मात्रा में नकली पेड़ा बेचा जा रहा है. इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी गई. जिसके बाद विभाग ने बासुकीनाथ मंदिर के पास के पेड़ा दुकान में बड़ी छापेमारी की. इसमें भारी मात्रा में नकली पेड़ा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: Dumka News: श्रावणी मेला बासुकीनाथ में संचालित पेड़ा दुकानों में फूड इंस्पेक्टर ने चलाया जांच अभियान, 200 किलो केमिकलयुक्त पेड़ा जब्त

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले, इसे लेकर हमलोग लगातार अभियान चलाकर होटलों और पेड़ा दुकानों में बेची जा रही खाद्य सामग्रियों की जांच कर रहे हैं. जांच के क्रम में पेड़ा दुकानों में मावा की जांच की गई तो उसमें असली खोवा की जगह सिंथेटिक दूध, स्टार्च और चीनी की मात्रा पाई गई.

इन सिंथेटिक सामग्रियों से निर्मित नकली पेड़ा असली पेड़ा के नाम पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जा रहा था. छापेमारी में बरामद लगभग 5 हजार किलोग्राम नकली पेड़ा को नष्ट कर दिया गया. साथ ही इन दुकानदारों पर एक लाख रुपए से अधिक राशि का जुर्माना लगाया गया है.

दुकानदारों में हड़कंप: बता दें कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने बासुकीनाथ धाम आते हैं. लेकिन वे प्रसाद स्वरूप असली की जगह नकली पेड़ा अपने साथ लेकर जाते हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से नकली पेड़ा बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि श्रावणी मेला में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर है, जिसकी गुप्त सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली थी. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए नकली और मिलावटी पेड़ा को जब्त कर नष्ट किया और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.

दुमका: जिले के तीर्थ स्थल बासुकीनाथ मंदिर के आस पास भारी मात्रा में नकली पेड़ा बेचा जा रहा है. इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी गई. जिसके बाद विभाग ने बासुकीनाथ मंदिर के पास के पेड़ा दुकान में बड़ी छापेमारी की. इसमें भारी मात्रा में नकली पेड़ा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: Dumka News: श्रावणी मेला बासुकीनाथ में संचालित पेड़ा दुकानों में फूड इंस्पेक्टर ने चलाया जांच अभियान, 200 किलो केमिकलयुक्त पेड़ा जब्त

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले, इसे लेकर हमलोग लगातार अभियान चलाकर होटलों और पेड़ा दुकानों में बेची जा रही खाद्य सामग्रियों की जांच कर रहे हैं. जांच के क्रम में पेड़ा दुकानों में मावा की जांच की गई तो उसमें असली खोवा की जगह सिंथेटिक दूध, स्टार्च और चीनी की मात्रा पाई गई.

इन सिंथेटिक सामग्रियों से निर्मित नकली पेड़ा असली पेड़ा के नाम पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जा रहा था. छापेमारी में बरामद लगभग 5 हजार किलोग्राम नकली पेड़ा को नष्ट कर दिया गया. साथ ही इन दुकानदारों पर एक लाख रुपए से अधिक राशि का जुर्माना लगाया गया है.

दुकानदारों में हड़कंप: बता दें कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने बासुकीनाथ धाम आते हैं. लेकिन वे प्रसाद स्वरूप असली की जगह नकली पेड़ा अपने साथ लेकर जाते हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से नकली पेड़ा बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि श्रावणी मेला में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर है, जिसकी गुप्त सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली थी. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए नकली और मिलावटी पेड़ा को जब्त कर नष्ट किया और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.