ETV Bharat / state

शिकंजे में अवैध कोयला उत्खनन का सरगना, तहखाने में बंद होकर बच न सका कोल माफिया संजय मंडल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 2:10 PM IST

दुमका में अवैध कोयला उत्खनन का सरगना कुख्यात कोयला माफिया संजय मंडल गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित उसके घर में बने तहखाने से पकड़ा है. संजय मंडल पर लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. Coal mafia arrested in Dumka.

Crime Coal mafia Sanjay Mandal arrested in Dumka
दुमका में कोयला माफिया संजय मंडल गिरफ्तार

दुमकाः ऐसा कहा जाता है कि कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं, कोई भी अपराधी इस शिकंजे से बच नहीं सकता. कुछ ऐसा ही हुआ कोयला माफिया संजय मंडल के साथ. तहखाने में छिपे अपराधी को पुलिस आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद

जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का कुख्यात कोयला माफिया संजय मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय मंडल अवैध रूप से कोयला खदान और सुरंग तैयार कर उत्खनन करता था. संजय मंडल की गिरफ्तारी सरसाजोल गांव स्थित उसके घर में बने तहखाने से हुई.

अवैध रूप से संचालित करता था कोयला खदानः संजय मंडल शिकारीपाड़ा प्रखंड के बादलपाड़ा, हीरापुर, चितराकुंडी मौजा में जगह जगह कोयले का अवैध खदान बनाकर रखा था. हालांकि जब भी सूचना मिलती तो पुलिस और वन विभाग की टीम के द्वारा उन खदानों को ध्वस्त भी किया गया. इसी क्रम में शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र के वनरक्षी सनथ मरांडी ने उसके खिलाफ कोयला उत्खनन का 70/22 केस भी दर्ज करवाया था. इस मामले की जांच का जिम्मा शिकारीपाड़ा के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को दिया गया था. मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संजय मंडल अपने घर सरसाजोल में है. पुलिस के द्वारा हुई छापेमारी में उसे घर में बने तहखाने से गिरफ्तार किया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः कोयला माफिया संजय मंडल की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि काफी दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी. हमें यह जानकारी मिली कि वह अपने घर में तहखाने का निर्माण करवाया है और उसी में छिपकर रहता है. सूचना पाने के बाद पुलिस की टीम ने उसके घर में छापेमारी की, जिसमें संजय मंडल गिरफ्तार हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि कितने मामले में उसकी तलाश थी.

दुमकाः ऐसा कहा जाता है कि कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं, कोई भी अपराधी इस शिकंजे से बच नहीं सकता. कुछ ऐसा ही हुआ कोयला माफिया संजय मंडल के साथ. तहखाने में छिपे अपराधी को पुलिस आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद

जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का कुख्यात कोयला माफिया संजय मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय मंडल अवैध रूप से कोयला खदान और सुरंग तैयार कर उत्खनन करता था. संजय मंडल की गिरफ्तारी सरसाजोल गांव स्थित उसके घर में बने तहखाने से हुई.

अवैध रूप से संचालित करता था कोयला खदानः संजय मंडल शिकारीपाड़ा प्रखंड के बादलपाड़ा, हीरापुर, चितराकुंडी मौजा में जगह जगह कोयले का अवैध खदान बनाकर रखा था. हालांकि जब भी सूचना मिलती तो पुलिस और वन विभाग की टीम के द्वारा उन खदानों को ध्वस्त भी किया गया. इसी क्रम में शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र के वनरक्षी सनथ मरांडी ने उसके खिलाफ कोयला उत्खनन का 70/22 केस भी दर्ज करवाया था. इस मामले की जांच का जिम्मा शिकारीपाड़ा के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को दिया गया था. मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संजय मंडल अपने घर सरसाजोल में है. पुलिस के द्वारा हुई छापेमारी में उसे घर में बने तहखाने से गिरफ्तार किया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारीः कोयला माफिया संजय मंडल की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि काफी दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी. हमें यह जानकारी मिली कि वह अपने घर में तहखाने का निर्माण करवाया है और उसी में छिपकर रहता है. सूचना पाने के बाद पुलिस की टीम ने उसके घर में छापेमारी की, जिसमें संजय मंडल गिरफ्तार हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि कितने मामले में उसकी तलाश थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.