दुमका: नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड से एक सेवानिवृत्त एडीजे की पत्नी से तीन युवकों ने लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सोने की चूड़ियां और हीरे की एक अंगूठी की ठगी कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यहां एक खास बात यह है कि जिस जगह यह घटना घटी वहां से कुछ ही दूर पर दुमका राजभवन अवस्थित है. इसके साथ ही जिले के डीसी और एसडीएम के सरकारी आवास हैं.
ये भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: सावधान! कोयलांचल में घूम रहे बहरूपिए, पुलिस बनकर उड़ा रहे लोगों के जेवरात
क्या है पूरा मामला: दुमका आउटडोर स्टेडियम के समीप साहेब पाड़ा इलाके की रहने वाली वृद्ध महिला तारा देवी रोज की तरह घर से थोड़ी दूर पर स्थित कृषि विभाग परिसर के बजरंगबली मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. मंदिर के समीप दो युवक खड़े थे उन्होंने तारा देवी को कहा कि हम हरिद्वार से आए हैं. आपके घर में कुछ अनहोनी होने वाली है. आपके बेटे के साथ सड़क दुर्घटना होने की संभावना है. आप इससे अगर बचना चाहती हैं तो अपने हाथों में पहनी सोने की चूड़ियां और उंगली में पहनी अंगूठी को खोलकर हमें दें. हम आपका ग्रह दूर कर देंगे उसके बाद आप इसे पहन लीजिएगा.
तारा देवी यह सुनते ही उसके झांसे में आ गई और अनहोनी को टालने के लिए अपने सोने की चूड़ियां और हीरे की अंगूठी को उसके हाथ में दे दिया. ठगों ने कहा कि आप कुछ देर के लिए आंखें बंद करें. उसके बाद आप आंख खोलिए. जब महिला ने आंख खोली तो दोनों युवक थोड़ी दूर में अपने एक साथी के साथ बाइक में जाते दिखे. इलाका सुनसान था इस वजह से तीनों फौरन भाग निकले. महिला ने सारी बात अपने घर में बताई तो परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन दिया. तारा देवी के पुत्र ने बताया कि लगभग ढाई से तीन लाख रुपये मूल्य के सोने की चूड़ियां और अंगूठी की ठगी कर ली गई है. मौके पर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी: इस पूरे मामले पर दुमका नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सोने की चूड़ी और अंगूठी की ठगी का मामला आया है. हम लोग आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच कर कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.